/newsnation/media/media_files/kRxhoYX0sfTqwyop7dUR.jpg)
Govinda Wife Sunita on Bigg Boss 18 Offer
Govinda Wife Sunita on Bigg Boss 18 Offer: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. इन दिनों चारों ओर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच एक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने खुलासा किया है कि उन्हें पिछले 4 साल से 'बिग बॉस' का ऑफर मिल रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें कंटेंस्टेट के तौर पर बुलाया जा रहा. लेकिन उन्होंने शो को करने से मना कर दिया है. बिग बॉस को ना करने के पीछे सुनीता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. चलिए जानते हैं...
क्यों ठुकराया बिग बॉस का ऑफर?
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस के ऑफर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस के घर में जाने में दिलचस्पी रखती हैं? इस पर उन्होंने कहा- 'वे पिछले चार साल से मुझे अप्रोच कर रहे हैं. ओटीटी वर्जन के लिए भी जिसे अनिल कपूर ने होस्ट किया था. वे इसके लिए मेरे पास दो बार आए और मैंने उनसे कहा, 'क्या आप पागल हो गए हैं? आपको लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करूंगी?' आप मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं लेकिन मुझे बताएं क्या आप शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि हम फाइनैंशियल क्राइसिस से जूझ रहे हैं रहे हैं? मैं बिग बॉस देखती भी नहीं हूं'
सलमान के साथ होस्ट करना चाहती हैं सुनीता
सुनीता ने आगे कहा- 'मैंने उनसे कहा 'क्या आप जानते भी हैं कि आप अभी किससे बात कर रहे हैं? अगर आप चाहते हैं कि मैं सलमान खान के साथ होस्ट करूं तो मेरे पास आएं.' इसके अलावा गोविंदा की पत्नी ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में जाने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा- 'मैं इन्वाइट का इंतजार कर रही हूं!' वहीं जब सुनीता से पूछा गया कि क्या उन्हें शो का इन्वाइट ना मिलने की वजह से चिढ़ है तो उन्होंने कहा- 'मुझे क्यों चिढ़ होगी? यह उनका शो है, यह उन पर निर्भर करता है कि वह किसे बुलाना चाहते हैं. हालांकि अगर वह मुझे इन्वाइट करते हैं तो यह टीआरपी में तो पक्का अच्छा जाएगा.'
ये भी पढ़ें- Jigra: 'इक कुड़ी' के बाद 'चल कुड़िए' लेकर आ रहे आलिया-दिलजीत, फैंस बोले होगा सुपरहिट