गोविंदा ने बताया कैसे खून से लथपथ घर में अकेले थे एक्टर, हादसे का किस्सा सुन दहला फैंस का दिल

हाल ही में गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. गोविंदा के पैर पर प्लास्टर लगा था. इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मुस्कान लिए सभी फैंस का अभिवादन किया और उन्होंने उस दिन के हादसे का दुख बयान किया.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
गोविंदा

गोविंदा

मंगलवार को सुबह-सुबह एक खबर फिल्मी जगत से सामने आई. जिससे एक बार को पूरी फिल्म जगत को झटका सा लग गया था. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई थी. मंगलवार की सुबह एक हादसे में गोविंदा को गोली लग गई थी. जब वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. यह घटना सुबह 4:45 बजे की है, जब गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. जिसके बाद रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और मिसफायर हो गई, जिससे गोली उनके घुटने पर लगी. घटना के तुरंत बाद उन्हें गंभीर स्थिति में क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब गोविंदा को डिस्चार्ज  हो गया है. वहीं हाल ही में यह भी सुनने में आया था कि मुंबई पुलिस गोविंदा के बयान से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है और वह पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

Advertisment

एक्टर के साथ नजर आई पत्नी 

हॉस्पिटल से डिचार्ज होने के बाद गोविंदा बाहर आए. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता भी. एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर बैठे थे और उनके पैर पर प्लास्टर लगा था. इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मुस्कान लिए सभी फैंस का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर शुक्रिया आद किया. एक्टर के बाहर आने से पहले उनकी पत्नी ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने बताया कि एक्टर को डॉक्टर ने 6 हफ्ते बैठ रेस्ट बोला है और साथ ही डाइट फॉलो करने को कहा है. उन्होंने कहा- 'अभी आराम करना है. इतने साल नाचे गाएं हैं तो अभी बस उन्हें आराम करना है. अच्छी डाइट रखने को कहा है, एक्सरसाइज नहीं करनी है.'

गोविंदा का बयान

'मुझे कोलकाता के लिए निकलना था और मैं अपनी रिवॉलवर को साफ कर रहा था. उसके बाद वो गिरी और चल पड़ी. मुझे ऐसा लगा कि कुछ तो झटका सा लगा है ऐसा लगा कि क्या हुआ.मैने देखा तो खून का फव्वारा निकल रहा था. फिर मैंने सोचा कि इसे किसी और चीज से जोड़ा ना जाएं और किसी को कष्ट ना दिया जाए. जिसके बाद मैंने उसकी वीडियो बनाए और डॉक्टर साहब को कॉल किया और उनके पास चला गया.'   

 ये भी पढ़ें- ‘धर्मेंद्र हैं इस सम्मान के हकदार...', मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड तो हेमा ने कही ये बात!

former Congress MP Govinda Actor Govinda Govinda Career Bollywood Actor Govinda Govinda Bullet Injury govinda and sunita
      
Advertisment