गोली लगने के बाद अस्पताल से गोविंदा का Audio मैसेज वायरल, लड़खड़ाती आवाज में बताया कैसा है हाल?

Govinda Health Update: गोविंदा को आज सुबह-सबुह अपनी ही बंदूक से गोली लग गई थी. अब एक्टर का अस्पताल ने ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने खुद अपना हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
govinda (1)

Govinda Health Update

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर और शिव सेना लिडर गोविंदा को आज सुबह-सबुह अपनी ही बंदूक से गोली लग गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना सुबह करीब 4.45 बजे  की है, जब एक्टर कोलकाता के लिए निकल रहे थे, उसी समय उन्होंने अपनी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक की, जो गलती से मिसफायर हो गई और उनके घुटनों के पास लग गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब एक्टर का अस्पताल ने ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद अपना हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है. 

Advertisment

लड़खड़ाती आवाज में क्या बोले गोविंदा?

पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया. इस बीच उनके फैंस एक्टर की हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो गय है. एक्टर ने खुज फैंस के लिए एक ऑडियो मैसेज जारी किया है. उन्होंने लड़खड़ाती आवाज में कहा- 'नमस्कार, प्रणाम... मैं हूं गोविंदा. आप सब लोगों के और माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से... मुझे जो गोली लगी थीं, वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद देता हूं डॉक्टरों का, यहां के डॉक्टर का आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का, आप सब लोगों ने जो प्रार्थनाएं की है, उसके लिए धन्यवाद.'

गोविंदा को कैसे लगी गोली?

गोविंदा के मैनेजर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, 'सुबह 4.45 की घटना है जब गोविंदा को एक इवेंट के लिए कोलकाजा जाना था, वह अपनी रिवाल्वर साफ कर रहे थे. लेकिन लॉक खुला रह गया था जिस वजह से गोली उनके पैर में लगी. फिर उन्हें  अंधेरी के criti केअर अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं एक्टर की बेटी ने भी अपने पिता का हेल्थ अपडेट जारी किया है. गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया- 'मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं. अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती. मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफी बेहतर है.पापा का ऑपरेशन सफल रहा है.'

ये भी पढ़ें- Govinda को लगी गोली, आनन-फानन में अस्पताल में कराए गए भर्ती

Govinda Health Update Govinda Entertainment News Govinda hospitalised
      
Advertisment