गोविंदा की मां को कहा 'पागल', एक्टर की ये बात सुनकर बौखलाया डायरेक्टर, ऑफिस से किया था बाहर

Govinda: गोविंदा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस वक्त एक्टर के चर्चा में आने की वजह उनका हालिया इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है.

Govinda: गोविंदा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस वक्त एक्टर के चर्चा में आने की वजह उनका हालिया इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-10T144736.177

गोविंदा ने सुनाया मां से जुड़ा किस्सा

Govinda: गोविंदा 90 के दशक में बाॅलीवुड के हीरो नंबर कहलाते थे. अपने दौर में उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. जिसमें 'साजन चले ससुराल', 'हसीना मान जाएगी', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'शोला और शबनम', 'राजा बाबू', 'कुली नंबर वन' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस और गजब का एक्शन करने वाले गोविंदा उस दौर में टिकटविंडो पर फिल्म को बेचने वाला कम्पलीट पैकेज कहलाते थे. 

गोविंदा ने सुनाया मां से जुड़ा किस्सा

Advertisment

हां, वो बात अलग है कि अब गोविंदा फिल्मों से पूरी तरह से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके वह लगातार किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. इस वक्त गोविंदा के चर्चा में आने की वजह उनका हालिया इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई अनकही बातें साझा की है. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के उतार-चढ़ाव का भी जिक्र किया. तो वहीं गोविंदा ने इस इंटरव्यू में अपनी मां से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया, जिसकी बजह से बी.आर.चोपड़ा बौखला गए थे.

अक्सर जाते थे बी.आर.चोपड़ा के घर

गोविंदा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो फिल्ममेकर बी.आर.चोपड़ा के घर अक्सर जाया करते थे, ताकि वह उनकी बहू रेनू चोपड़ा के घर के कामों में मदद करा सके. गोविंदा ने बताया कि 'रेनू भाभी मुझे बुलाती थीं, चीची बेटा आ जा घर पर. मेरी तबीयत ठीक नहीं है, हम घर की साफ-सफाई करेंगे. मुझे लगता है कि बीआर चोपड़ा को इस बात की जानकारी नहीं थी.’

गोविंदा ने ठुकरा दिया था 'अभिमन्यु' का किरदार

 गोविंदा ने इंटरव्यू के दौरान आगे बताया कि एक बार बी.आर.चोपड़ा ने उन्हें अपने टीवी शो 'महाभारत' में 'अभिमन्यु' के किरदार के लिए कास्ट किया था. जबकि इस रोल के लिए गोविंदा ने कोई ऑडिशन भी नहीं दिया था लेकिन उन्हें तब भी सेलेक्ट कर लिया गया. इसके बाद गोविंदा इस ऑफर को ठुकराने के लिए बीआर चोपड़ा के पास पहुंचे. उन्होंने उनसे कहा कि उनकी मां ने उन्हें वो रोल करने से मना किया था.

डायरेक्टर ने कह दिया था एक्टर की मां को पागल

गोविंदा ने बताया कि उनकी ये बात सुनकर बी.आर.चोपड़ा ने उनसे पूछा कि आपकी मां क्या करती हैं? मैंने उन्हें बताया कि वह साध्वी हैं और वह जो कहती हैं, मैं वही करता हूं.' एक्टर ने आगे कहा, ‘बीआर चोपड़ा उनकी ये बात सुनकर तुरंत बोले कि तुम्हारी मां थोड़ी पागल है. मैंने उन्हें बताया कि मेरी मां की पहली फिल्म शारदा थी. उन्होंने 9 फिल्में की हैं और मेरे माता-पिता आपके सीनियर हैं. मैंने उनसे कहा कि मेरी मां जो भी कहती हैं, वह सच हो जाता है, इसलिए उनकी बातों के खिलाफ जाने की मेरी औकात नहीं है.’गोविंदा की ये बात बीआर चोपड़ा को पसंद नहीं आई और फिर उन्होंने एक्टर को अपने ऑफिस से निकलवा दिया.

गोविंदा को किया था ऑफिस से बाहर

वहीं इसके आगे गोविंदा ने कहा कि उन की मां ने कहा था कि बी.आर.चोपड़ा के सामने ये कहना कि मैं आपकी सोच मैं खा गया और गोविंदा ने बिल्कुल वैसा किया भी. लेकिन बीआर चोपड़ा ने कहा कि ये क्या पागल है, बाहर निकालो इसको. मैंने उनसे कहा कि देखिए आप गोविंदा को अपने ऑफिस से बाहर निकाल रहे हैं.’

ये भी पढ़ें-सेट पर गाली-गलौज का सामना कर चुकीं बुलंदशहर की नितांशी गोयल, अब 17 साल की उम्र में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Govinda family of govinda BR Chopra mahabharat govinda thrown out by br chopra govinda rejected mahabharat
Advertisment