/newsnation/media/media_files/2025/11/12/govinda-7-2025-11-12-14-14-05.jpg)
Govinda Photograph: (ANI)
Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंद को 11 नवंबर की रात को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दरअसल, एख्टर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अब 24 घंटे के अंदर ही एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से बाहर आने के बाद गोविंदा ने मीडिया से बातचीत की. साथ ही अपने फैंस को एक्टर ने फीट रहने के लिए नसीहत भी दे डाली.
गोविंदा को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
गोविंदा को देर रात में आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, अब एक्टर को छुट्टी मिल गई है. हॉस्पिटल से बाहर आते ही गोविंदा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने कहा कि उनकी हेल्थ ठीक है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को सलाह देते हुए कहा- 'मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की थी और बहुत थक गया था. योग-प्राणायाम अच्छा है. ज्यादा व्यायाम करना मुश्किल होता है. मैं अपने व्यक्तित्व को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि योग-प्राणायाम बेहतर है. डॉक्टरों ने मुझे दवा दे दी है.'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: As actor Govinda leaves from a hospital after getting discharged, he says, "I did excessive hard work and was fatigued. Yoga-Pranayam is good. Excessive exercise is tough. I am trying to make my personality even better. I feel Yoga-Pranayam is… pic.twitter.com/Yexw1SHJur
— ANI (@ANI) November 12, 2025
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे गोविंदा
बता दें, एक दिन पहले गोविंदा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान गोविंदा खुद ड्राइव करते हुए नजर आए थे. दूसरी ओर गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा उन्हें लेकर आए दिन कुछ ना कुछ बयान देती रहती है. सुनीता ने भले ही गोविंदा से तलाक की खबरों को खारिज कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी वो कहती रहती है कि गोविंदा की संगत अच्छी नहीं है और जब तक वो एक्टर को रंगे हाथ नहीं पकड़ लेती तब तक कुछ नहीं कहेंगी.
ये भी पढ़ें- बेहोशी की हालत में एडमिट हुए Govinda के साथ नहीं हैं पत्नी सुनीता, जानें कहां हैं बिजी?
ये भी पढ़ें- Dharmendra Net Worth: 100 एकड़ में फैला फार्महाउस, करोड़ों का घर और लग्जरी गाड़ियां, जानें कितने अमीर हैं धर्मेंद्र?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us