/newsnation/media/media_files/2024/11/17/ZHrBYrcG7kY22xqnaNot.jpg)
Govinda Health Update
Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बीते दिन अचानक तबीयत खराब हो गई थी. एक्टर महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरन रोड शो में भारी भीड़ थी, तभी अचानक सीने में दर्द के चलते गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस खबर के बाद से ही उनके फैंस काफी चिंता में हैं, क्योंकि कुछ समय पहले एक्टर के पैर में गोली लगी थी. ऐसे में एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट आ गया है. चलिए जानते हैं अब कैसे हैं गोविंदा.
अब कैसी है गोविंदा की तबीयत?
गोविंदा के फैंस उनकी तबीयत की खबर सुनने के बाद से ही चिंता में थे. वहीं, ताजा अपडेट के मुताबिक, अब गोविंदा की हालात अब पहले से स्थिर हैं, एक्टर राम कर रहे हैं और चिंता की कोई भी बात नहीं है. दरअसल, गोविंदा पैर में गोली लगने के चलते घर में आराम कर रहे थे और लंबे समय के बाद वो जलगांव में महायुति के लिए प्रचार के लिए निकले थे. ऐसे में रोड शो के दौरान अचानक उनके सीने और पैर में दर्द हुआ था, उन्हें बेचैनी भी महसूस हो रही थी. जिसके बाद उन्हें शो छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा.
Actor Govinda, campaigning for Mahayuti in Jalgaon, experienced sudden chest and leg pain during a roadshow, forcing him to leave midway and return to Mumbai.
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
Close aides confirmed he felt discomfort due to exhaustion and a recent leg injury from a gunshot. Govinda is now… pic.twitter.com/uc2RK8Jzo4
गोविंदा को कैसे लगी थी गोली
बता दें, गोविंदा 1 अक्टूबर की सुबह कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे तो वह अपनी रिवाल्वर साफ कर रहे थे. लेकिन लॉक खुला रह गया था जिस वजह से गोली उनके पैर में लगी. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के कुछ घंटो बाद गोविंदा ने हॉस्पिटल से अपना एक ओडियो मैसेज भी जारी किया था और फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया था. बता दें, गोविंदा ने बॉलीवुड में कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. एक्टर को आखिरी बार साल 2019 में फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था. वहीं उन्हें टीवी रियलिटी शोज में भी देखा गया है. फिलहाल, वो फिल्मों से दूर हैं और राजनीति में फोकस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kanguva BO Collection Day 3: वीकेंड पर भी नहीं चला सूर्या-बॉबी का जादू, तीन दिन में ही बंटाधार हुई 'कंगुवा'