गोविंदा ने बॉलीवुड में कंफर्म किया अपना कमैबक, बोले- हीरो नंबर वन आ रहा है

Govinda Reaction on His Comeback: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' गोविंदा एक्टर ने अपने कमबैक को लेकर रिएक्ट किया है. तो लिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?

Govinda Reaction on His Comeback: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' गोविंदा एक्टर ने अपने कमबैक को लेकर रिएक्ट किया है. तो लिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Govinda Reaction on His Comeback

Govinda Reaction on His Comeback

Govinda Reaction on His Comeback: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब वो अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं. फैंस गोविंदा को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि गोविंदा सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में एक कैमियो रोल करने जा रहे हैं. ऐसे में अब इस पर गोविंदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा? 

Advertisment

गोविंदा का बयान

हाल ही में गोविंदा ने एक इवेंट के दौरान अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए कहा, "आप लोगों के साथ मैं वो कहने जा रहा हूं जो इससे पहले कभी नहीं कहा. जो तकलीफ थी, जो भय था, वो अब खत्म हो चुका है. अब आपका हीरो, हीरो से निकलकर 'हीरो नंबर वन' बनकर आ रहा है. आप लोगों का प्यार हमेशा ऐसे ही मेरे साथ रहे."

आगे उन्होंने कहा, "मैं आप लोगों की सेवा में हूं. मैं वो गोविंदा हूं जो गरीबी के दौर से आया. कभी कोई प्लानिंग नहीं थी, केवल ऊपरवाले का आशीर्वाद और मेरे मां-बाप की दुआओं ने मुझे गोविंदा बनाया. आप लोगों के प्यार ने ही मुझे वह पहचान दी. अब वही गोविंदा फिर से आ रहा है. हनुमान जी की कृपा से." गोविंदा ने इसके बाद एक भजन भी गाया और फैंस से मुलाकात की. उन्होंने फैंस से हाथ मिलाया और उनका धन्यवाद किया.

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा

गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनिता आहूजा के बीच अनबन हो गई थी. हालांकि, इन खबरों को सुनिता ने नकारा किया था. इसके अलावा, गोविंदा के एक एक्ट्रेस के साथ अफेयर की भी अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन सुनिता ने इसे भी खारिज किया और कहा कि गोविंदा का किसी एक्ट्रेस के साथ कोई अफेयर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदा इस तरह के गंदे काम नहीं करते हैं.

कमबैक की दिशा में गोविंदा की वापसी

गोविंदा का यह बयान उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि गोविंदा की वापसी बॉलीवुड के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएगी. सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में उनका कैमियो फैंस के लिए एक शानदार सरप्राइज हो सकता है. वहीं गोविंदा के इस कमबैक के बाद उनके फैंस को यकीन है कि वह एक बार फिर से अपने पुराने जादू से पर्दे पर धमाल मचाएंगे.

ये भी पढ़ें: इस दिन सात फेरे लेंगे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा, कपल की वेडिंग को लेकर बड़ा अपडेट

Govinda Battle of Galwan
Advertisment