/newsnation/media/media_files/2025/02/25/jou85CSGdj5Iy7DclohL.jpg)
Image Source- Social Media
Govind-Sunita Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद से एक्टर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. अब खबरें आ रही हैं कि एक्टर की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और उनका पत्नी सुनीता से तलाक होने वाला है.
रिपोर्ट्स में तो ये तक कहा जा रहा है कि और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है. हालांकि अभी तक कपल कि ओर से इसे लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. इन सबके बीच सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो गोविंदा की पसंद नहीं हैं.
31 साल छोटी एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता (Sunita Ahuja) से शादी की थी. लेकिन अब 37 साल बाद उनके तलाक की खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि गोविंदा खुद से 31 साल छोटी मराठी एक्ट्रेस को डेट (Govinda Affair Rumours) कर रहे हैं, जिसके चलते उनकी शादी टूट रही है. हालांकि सच क्या है इसे लेकर अभी तक कपल का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. लेकिन रूमर्स सुनकर गोविंदा के फैंस का दिल टूट गया. इस बीच सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जहां उन्होंने बताया था कि कैसे उनका और गोविंदा का रिश्ता पक्का हुआ था.
गोविंदा की पसंद नहीं थी सुनीता
हिंदी रश को दिए एक पुराना इंटरव्यू में सुनीता ने अपने और गोविंदा के रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें एक्टर की मां ने पसंद किया था. सुनीता ने कहा था- 'गोविंदा की मम्मी ने मुझे पसंद किया था. मैं आज भी बोलती हूं कि सास की वजह से ही गोविंदा से मेरी शादी हुई. सास संग मेरा कभी झगड़ा नहीं हुआ. हमारी राशि एक है. उनका जन्मदिन 7 जून को होता था, मेरा 15 जून को, हमारी काफी जमती थी.' बता दें सुनीता अपने कई इंटरव्यू में अपनी सास का जिक्र कर चुकी हैं और वो कहती हैं कि जब रूल उनकी सास ने बनाए थे वो उन्हें आज भी मानती है.
ये भी पढ़ें- Govinda और Sunita Ahuja का हो सकता है Divorce? सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह