IND vs ENG Live Streaming: कितने बजे से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा
एक्स गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी पर पहुंचे सलमान खान, एक्टर पर धोखा देने का लगा चुकी हैं आरोप
ICC वनडे रैंकिंग में भारत के बल्लेबाजों का दबदबा, टॉप-5 में इतने खिलाड़ी शामिल
Uttrakhand Weather: देहरादून में भारी बारिश का कहर जारी, जारी हुआ अलर्ट, रहें सावधान
Israel-Hamas: 10 बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हुआ हमास, संघर्ष विराम वार्ता में की इस्राइल के रूख की आलोचना
डांस से बनाई पहचान, फिर बॉलीवुड में रखा कदम, हीरो नहीं विलने बन इस एक्टर ने जीता लोगों का दिल
बंदर ने भगवान भोलेनाथ के सामने झुकाया सिर, फिर किया ऐसा काम, पुजारी और भक्तों ने जीत लिया दिल
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भी आज बारिश के आसार, एक दिन पहले हुई बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव

Armaan Malik की पत्नी डिलिवरी के तुरंत बाद होना चाहती हैं प्रेग्नेंट, क्या है वजह ?

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां अक्सर ही खबरों में रहते हैं.

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां अक्सर ही खबरों में रहते हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Armaan malik

अरमान मलिक, पायल और कृतिका( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Youtube Armaan Malik और उनकी दोनों Wife अक्सर ही खबरों में रहते हैं. हाल में दोनों प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं. अब उनकी दोनों पत्नियां बच्चों को जन्म दे चुकी हैं लेकिन उनकी पत्नी कृतिक दोबारा मां बनना चाहती हैं. कृतिका ने अपनी दोबारा मां बनने की अपनी इच्छा व्लॉग में जाहिर की. इसके जवाब में उनकी सौतन पायल ने उन्हें IVF की सलाह दी. चलिए जानते हैं इन दोनों के बीच क्या बात हुई.

Advertisment

क्या थी पूरी बातचीत ?

बच्चों को संभालने के अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए पायल ने कहा, मेरी मां ने 6 बच्चों को पाला है. मैं यह सोचकर हैरान रह जाती हूं कि मां ने सबको कैसे संभाला होगा. इस पर कृतिका कहती हैं, 6 बच्चों की बात हो रही है तो मैं सोच रही हूं दो बच्चे और कर लेती हूं. एक तू कर ले मैं एक कर लेती हूं. 6 हो जाएंगे. पायल ने कहा, बच्चों को पालना आसान नहीं होता...इस पर अरमान मलिक की बहन ने कृतिका को कहा कि 2 बच्चे और पैदा कर लें...वो संभाल लेंगी. 

पायल ने कृतिका को सलाह देते हुए कहा कि वह उनकी तरह IVF करवा सकती है. मैंने तो दो बच्चे कर दिए हैं. अब कृतिका की बारी है. कृतिका ने तुरंत कहा, मैं दो बच्चे कर लूं...मैंने देखा है पायल ट्विन प्रेग्नेंसी में काफी परेशान रही हैं. इन दोनों की बातें अरमान भी चुपचाप सुन रहे थे. अब देखना होगा कि इनकी प्लानिंग सच होती है या दोनों मजाक ही कर रही थीं.

कैसे चल रहे हैं पेरेंटिंग के दिन ?

पायल और कृतिका ने बताया कि तीन बच्चों को एक साथ संभालना बेहद मुश्किल काम है. वे सभी इन तीनों के पीछे पूरा दिन लगे रहते हैं उन्हें अपने लिए बिल्कुल टाइम नहीं मिलता. हर वक्त बच्चों का या उनसे जुड़ा काम ही रहता है. इन्हीं स्ट्रगल वाली बातों के बीच पायल को अपनी मां और 6 भाई बहन याद आए.

Armaan Malik
      
Advertisment