/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/kgf-28.jpg)
साउथ के सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ KGF के दूसरे पार्ट का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसने लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है.
इस नए पोस्टर में फिल्म के नए किरदार के नाम से पर्दा उठाया गया है. केजीएफ के नए किरदार का नाम अधीरा होगा. हालांकि अभी तक इसकी पहचान छिपा कर रखी गई है. जिसका खुलासा 29 जुलाई को सुबह 10 बजे किया जाएगा.
Unveiling #Adheera from #KGFChapter2 on July 29th at 10 AM.
— Hombale Films (@hombalefilms) July 26, 2019
Stay tuned to @hombalefilms.@prashanth_neel@TheNameIsYash@SrinidhiShetty7@bhuvangowda84@BasrurRavi@VKiragandur@Karthik1423@excelmovies@VaaraahiCCpic.twitter.com/xzmOimDvIA
ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के दूसरे पार्ट में संजय दत्त मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी. यश के साथ इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड दिखायी देंगी.