आते ही छा गया KGF 2 का ये नया पोस्टर, कहीं यह संजय दत्त तो नहीं?

इस नए पोस्टर में फिल्म के नए किरदार के नाम से पर्दा उठाया गया है. केजीएफ के नए किरदार का नाम अधीरा होगा.

इस नए पोस्टर में फिल्म के नए किरदार के नाम से पर्दा उठाया गया है. केजीएफ के नए किरदार का नाम अधीरा होगा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आते ही छा गया KGF 2 का ये नया पोस्टर, कहीं यह संजय दत्त तो नहीं?

साउथ के सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ KGF के दूसरे पार्ट का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसने लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है.

Advertisment

इस नए पोस्टर में फिल्म के नए किरदार के नाम से पर्दा उठाया गया है. केजीएफ के नए किरदार का नाम अधीरा होगा. हालांकि अभी तक इसकी पहचान छिपा कर रखी गई है. जिसका खुलासा 29 जुलाई को सुबह 10 बजे किया जाएगा.

ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के दूसरे पार्ट में संजय दत्त मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी. यश के साथ इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड दिखायी देंगी.

Yash Adheera From KGF Chapter2 Adheera film kgf 2 kgf first poster
Advertisment