आज इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चे में तीन चीजें हैं। एक 500-1000 नोट पर बैन, दूसरा डोनाल्ड ट्रंप और तीसरा कैटरीना कैफ। अब आप भी सोच में पड़ गये होंगे कि पहले की दो बातें तो समझ आती है पर तीसरी बात समझ से बाहर है। तो हम आपको बताते हैं कि पैसों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बीच कैटरीना कैफ ट्रेंड कैसे आ गयीं।
कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 के नोट पर लगाये गये बैन के बाद सोशल मीडिया में जैसे अनोखे और नये नये मैसेज की बाढ़ सी आ गई है। कल रात जब लोगों को पैसे की जरुरत पड़ी तब अचानक लोगों को मिस कैफ ही याद आईं और इसलिये उन्हें इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
Source : News Nation Bureau