जब नशे में धुत मलाइका ने की सोनम की इंसल्ट......
पिछले कुछ समय से अपने और अरबाज के रिश्तों को लेकर चर्चा में रही मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 51वें बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने कुछ ऐसा किया कि सभी चौंक गए। खबरों की मानें तो पार्टी के दौरान मलाइका ने नशे में धुत होकर सोनम की इंसल्ट कर डाली।
ये भी पढ़ें, Video: 'दंगल' का टाइटल ट्रैक इस खास अंदाज में हुआ रिलीज
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पार्टी में मलाइका ने ज्यादा ड्रिंक कर ली थी, जिससे उनके पैर लड़खड़ाने लगे। मलाइका की ऐसी हालत देखकर जब सोनम उन्हें संभालने आई तो मलाइका ने उनकी मदद लेने से इंकार कर दिया और उन्हें गुस्से में सुना दिया कि वह ठीक हैं और अपनी केयर कर सकती हैं।
उन्होंने सोनम से कहा, 'मुझसे दूर रहो मैं खुद को संभाल सकती हूं।' बाद में करन जौहर और मनीष ने बात को संभाला।
Source : News Nation Bureau