#Flashback क्या! अमिताभ बच्चन ने सरेआम अमृता सिंह को किया था KISS!

अमिताभ बच्चन ने एक बार में अमृता सिंह को जबरदस्ती किस कर लिया था।

अमिताभ बच्चन ने एक बार में अमृता सिंह को जबरदस्ती किस कर लिया था।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
#Flashback क्या! अमिताभ बच्चन ने सरेआम अमृता सिंह को किया था KISS!

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में आपको यह खबर चौंका सकती है। वायरल हो रही खबर के मुताबिक अमिताभ ने एक बार में अमृता सिंह को किस कर लिया था। 2008 में India-forums.com वेबसाइट पर छपी यह खबर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है।

Advertisment

वेबसाइट की खबर के मुताबिक अमृता सिंह अपने दोस्तों के साथ पियानो बार में पार्टी कर रही थी, तभी अमिताभ बच्चन और डैनी वहां पहुंचे। इस वक्त दोनों शराब के नशे में थे। इसी दौरान अमृता पार्टी से जाने लगी, लेकिन अमिताभ की जिद पर वह रुक गई।

इसके बाद पार्टी में अमृता और डैनी डांस करने लगे, जिससे देखकर अमिताभ को गुस्सा आ गया। फिर अचानक से अमिताभ ने डैनी को खींचकर अमृता से अलग किया और उन्हें किस कर लिया। 

इसे भी पढ़ें: Shocking# श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने सनी देओल के ऑफर को ठुकराया

अमिताभ की इस हरकत के बाद अमृता सन्न रह गई थी। थोड़ी देर बाद वह वॉशरूम गई, तो अमिताभ वहां भी उनके पीछे-पीछे चलते गए। अमिताभ ने कुछ कहना चाहा, लेकिन अमृता ने उनकी बात नहीं सुनी और फिर वह पार्टी छोड़कर चली गई।

वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ का अमृता पर क्रश था। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत पर मांफी मांग ली थी। यह भी कहा जाता है कि इस घटना की वजह से अमृता और विनोद खन्ना का ब्रेक-अप हो गया था।

इसे भी पढ़ें: शाहिद कपूर अपना घर छोड़ गोरेगांव के फाइव स्टार होटल में हुए शिफ्ट

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
Advertisment