रणवीर सिंह का एल्विस प्रेस्ली लुक हुआ वायरल, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- पागल...

रणवीर सिंह इनदिनों फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं. जिसमें वह कपिल देव की भूमिका निभाएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रणवीर सिंह का एल्विस प्रेस्ली लुक हुआ वायरल, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- पागल...

अपनी उदार, विचित्र और विलक्षण फैशन शैली के लिए पहजाने जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह किसी भी पहनावे में शानदार दिखते हैं. बॉलीवुड के ऊर्जावान स्टार ने सोशल मीडिया पर एक नवीनतम पोस्ट में अपने एल्विस प्रेस्ली से प्रेरित लुक को साझा किया है. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एल्विस प्रेस्ली के अवतार में एक वीडियो साझा किया है.

Advertisment

इस क्लिप में वे सोना मढ़े सफेद रंग के फेयर्ड स्लीव्स वाले ब्लेजर और कढ़ाईदार बेल बॉटम वाली पैंट में नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो ने उनके उद्योग के दोस्तों और शुभचिन्तकों के बीच दरार डाल दिया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "पागल बाबा."

कुनाल खेमू ने टिप्पणी की, "सर आप महान हो."

क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा, "जबरदस्त."

कुब्रा सैत ने लिखा, "पहले ही हमें मार चुके हो."

जैकलीन फर्नाडिज ने लिखा, "प्यारा."

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो रणवीर सिंह इनदिनों फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं. जिसमें वह कपिल देव की भूमिका निभाएंगे. कुछ वक्त पहले उनका लुक भी रिवील किया गया था. फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी भाट‍िया का किरदार निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'साहो' ने दिखाया दम, दुनिया भर में कमाए इतने करोड़

इसके अलावा रणवीर की गली बॉय ने मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था, अब यह फिल्म अक्टूबर में जापान में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

इस खबर से उत्साहित रणवीर ने कहा, "जापान में 'गली बॉय' रिलीज हो रही है और मैं इसके लिए बहुत खुश और गौरवान्वित हूं. मैं कभी जापान गया नहीं, लेकिन उगते हुए सूरज के इस देश के बारे में बेहद खूबसूरत व अच्छी चीजें जानी हैं, सुनीं हैं और देखी हैं."

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

film-83 Ranveer Singh Elvis Presley Deepika Padukone
      
Advertisment