बॉलीवुड के इन तीन खान्स पर विद्या बालन ने ली चुटकी, कहा- मेरी फिल्म को

विद्या की पिछली फिल्म 'मिशन मंगल' थी. ऐसा अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में विद्या ही एक ऐसी कलाकार हैं, जिनकी फिल्मों को खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की तरह बड़ी ओपनिंग मिलती है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉलीवुड के इन तीन खान्स पर विद्या बालन ने ली चुटकी, कहा- मेरी फिल्म को

Vidya Balan( Photo Credit : Twitter)

अभिनेत्री विद्या बालन अपनी फिल्मों के लिए बॉलीवुड के पुरुष कलाकारों, खासतौर से खान बंधओं की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग चाहती हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में चल रहा दौर काफी मजेदार है, खास कर जिस तरह अभिनेत्रियों को पर्दे पर पेश किया जा रहा है, वह देखना मजेदार है. अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा, "मुझे उनसे (पुरुष कलाकार) भी बड़ी ओपनिंग चाहिए."

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "मैं लालची हूं. मेरा मानना है कि हिंदी सिनेमा में अभी दिलचस्प दौर चल रहा है. इस दशक को लेकर मैं काफी आशान्वित हूं. 41 वर्षीय एक महिला कलाकार होने के नाते, मुझे जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, उसे लेकर चकित हूं."

यह भी पढ़ें: बिग बॉस मे सलमान खान ने किया खुलासा, कहा- मेरी क्रश किरण पर शाहरुख ने....

विद्या ने अपनी कुछ फिल्मों का नाम लिया, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जैसे 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी', 'तुम्हारी सुलु', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'पा'.

विद्या की पिछली फिल्म 'मिशन मंगल' थी. ऐसा अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में विद्या ही एक ऐसी कलाकार हैं, जिनकी फिल्मों को खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की तरह बड़ी ओपनिंग मिलती है.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो विद्या की फिल्म 'शकुंतला देवी' (Shakuntala Devi) 8 मई 2020 को रिलीज हो रही है. 'शकुंतला देवी' (Shakuntala Devi) को अनु मेनन डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में बांग्ला फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता जीशु सेनगुप्ता अभिनेत्री विद्या बालन के पति का किरदार निभाएंगे. बता दें कि शकुंतला बहुत तेजी से गणित का हिसाब करने की कला में माहिर थीं. इसी वजह से उन्हें 'मानव कंप्यूटर' उपनाम भी दिया गया था.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

actress vidya balan Salman Khan
      
Advertisment