New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/31/vicky-kaushal-katrina-kaif-89.jpg)
Vicky Kaushal reaction on Katrina Kaif halloween 2022 look( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vicky Kaushal reaction on Katrina Kaif halloween 2022 look( Photo Credit : Social Media)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को एक साल पूरा होने वाला है. इस बीच वे लगातार चर्चा में रहे हैं. फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आयी है. लेकिन हाल ही में कैटरीना ने कुछ ऐसा कर डाला है, जिसे देखकर विक्की (Katrina Kaif Vicky Kaushal) के होश उड़ गए हैं. एक्टर ने तो उनकी हरकत देखकर सबकुछ खत्म करने की बात कह डाली है. वहीं, फैंस भी इसे देखकर कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं. ये मामला फिलहाल चर्चा में आ गया है.
दरअसल, कैटरीना ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज (Katrina Kaif instagram page) से शेयर की हैं. जिसमें वो काफी ज्यादा अजीबोगरीब लुक (Katrina Kaif viral photos) में दिख रहीं हैं. इस दौरान उन्होंने उन्होंने पिंक कलर के टॉप के साथ हॉट पैंट और ट्रांसपेरेंट जैकेट कैरी की है. वहीं, गोल्डन बालो को कलरफुल लुक दिया है और मैचिंग आई-शैडो भी लगाया है. इसके साथ उन्होंने हाथ में स्टिक भी ली हुई है. आपको बता दें कि कैटरीना ने हार्ले क्विन (Katrina Kaif as harley quinn) का ये लुक हैलोवीन (Katrina Kaif halloween look) के मौके पर लिया है.
इसी पर रिएक्ट करते हुए विक्की (Vicky Kaushal on Katrina Kaif photos) ने लिखा, 'खतम. टाटा. बाय बाय.' उनकी ये प्रतिक्रिया काफी ज्यादा चर्चा में है. एक्टर के अलावा भी कई स्टार्स ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, कुछ नेटिजन्स ने नेगेटिव कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जोकर क्यों बन गई आप?' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'हैलोवीन का सबसे अजीबोगरीब लुक.' इस तरह के भी कुछ रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं.
खैर अब बात कर ली जाए, कैटरीना (Katrina Kaif upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'फोन भूत' (Katrina Kaif in phone bhoot) में दिखने वाली हैं. जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर (Katrina Kaif phone bhoot trailer) हाल ही में रिलीज किया गया, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau