Varun Dhawan के इस 'Bawaal' से ये नया बवाल हुआ खड़ा, वीडियो वायरल

वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) के चलते सुर्खियों में हैं. इस बीच हाल ही में एक्टर फिल्म 'बवाल' की शूटिंग के लिए मुंबई से रवाना हुए हैं. जिस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर डाला, जो अब लोगों के बीच चर्चा में आ गया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
varun dhawan

वरुण धवन की ऐसी वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) के चलते चर्चा में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं, एक्टर अब इसके बाद अपनी अगली फिल्म 'बवाल' (Bawaal) की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. जिसके लिए वो हाल ही में फिल्म की को-स्टार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ मुंबई से रवाना हुए हैं. इस दौरान की उनकी एक वीडियो (Varun Dhawan video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो कुछ ऐसी हरकत कर रहे हैं. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

बता दें कि इस वीडियो को पिंकविला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की है. जिसमें वरुण को 'बाबा जी का ठुल्लू' दिखाते देखा जा सकता है. वहीं, बाद में जान्हवी भी वीडियो में दिखाई पड़ती हैं. दोनों अपने एयरपोर्ट लुक में काफी स्टाइलिश लग रहे थे. वरुण ने इस दौरान ग्रे कलर की हुडी और सेम कॉम्बिनेशन के जॉगर स्टाइल किए थे. इसके साथ उन्होंने कैप और बैग कैरी किया था. उनका लुक काफी कैजुअल (Varun Dhawan airport look) था. वहीं, जाह्नवी ने ऑल ब्लैक लुक चूज किया था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर कैरी किया था. उसके साथ उन्होंने लेदर जैकेट स्टाइल की थी. उनका लुक कमाल का लग रहा था. 

वहीं, बात की जाए दोनों कलाकारों की इस अपकमिंग फिल्म 'बवाल' (Bawaal release date) की तो ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है. हालांकि, वरुण और जान्हवी के अलावा फिल्म की अन्य स्टारकास्ट अभी तक सामने नहीं आयी है. बता दें कि ये फिल्म नीतेश तिवारी के डायरेक्शन (Bawaal director) में बन रही है. दर्शक कलाकारों की इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वो अक्सर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते नज़र आते हैं. आपको बताते चलें कि इससे पहले वरुण धवन की फिल्म 'जुग जुग जीयो' 24 जून, 2022 को पर्दे पर रिलीज (Jug Jugg Jeeyo release date) होगी. जिसमें वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर लीड रोल (Jug Jugg Jeeyo starcast) में होने वाले हैं. 

varun dhawan latest pics varun dhawan photos Varun Dhawan Varun Dhawan films varun dhawan pics
      
Advertisment