20वीं सालगिरह पर रेमो डिसूजा की तीसरी शादी, वरुण ने उड़ाया मजाक

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आखिरी बार वरुण फिल्म कलंक में नजर आए थे. जो कि बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई.

author-image
Vivek Kumar
New Update
20वीं सालगिरह पर रेमो डिसूजा की तीसरी शादी, वरुण ने उड़ाया मजाक

Varun Dhawan( Photo Credit : @varundvn)

जाने-माने कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी से तीसरी बार शादी की. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने उन्हें बेहद ही मजाकिया अंदाज में बधाई देते हुए कहा, "लोग एक बार नहीं करते आपने तीन बार कर ली." वरुण ने रविवार को इंस्टाग्राम पर रेमो के इस विवाह की एक तस्वीर साझा की.

Advertisment

तस्वीर में वरुण रेमो, लिजेल और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर संग पोज देते नजर आ रहे हैं.

रेमो ने खुद भी चर्च से कुछ तस्वीरें साझा की हैं जहां उन्होंने लिजेल संग शादी की कसमें फिर से खाई.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आखिरी बार वरुण फिल्म कलंक में नजर आए थे. जो कि बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. आने वाले समय में रेमो की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' रिलीज होगी जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा वरुण कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

Remo Dsouza Street Dancer 3D Varun Dhawan Shraddha Kapoor
      
Advertisment