Advertisment

वाणी कपूर ने लॉकडाउन में खुश रहने के राज से उठाया पर्दा, कही ये बात

फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) की शूटिंग मई के महीने में शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से इसे टाल दिया गया था. जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरेशी,‌ लारा दत्ता के साथ नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
vaani kapoor

वाणी कपूर( Photo Credit : फोटो- @_vaanikapoor_ Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) एक खास वजह को लेकर लॉकडाउन में भी खुश रही हैं. वह वजह है लॉकडाउन के दिनों में बिना मेकअप के रहना. वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने मीडिया को बताया, 'हमें अपने आप को सबसे अच्छे से प्यार करने का तरीका है खुद को प्राकृतिक तरीके से रखना. वाकई यह बहुत खुशनुमा और ताजा अहसास है.' हालांकि उन्हें गुड़िया की तरह तैयार होना भी मजेदार लगता है.

वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने कहा, 'जैसे बहुत अच्छे से तैयार होने में मजा आ सकता है, वैसे ही बिना मेकअप के रहना भी एक ताजा बदलाव है.' वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग के लिए फिर से काम पर लौट आई हैं और उनका कहना है कि वह इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकतीं.

वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने हाल ही में कहा, 'मैं लंबे ब्रेक के बाद फिर से काम शुरू करके बहुत खुश हूं. निश्चित रूप से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. सभी जरूरी उपाय करने होंगे लेकिन यह सब करना एक नई यात्रा शुरू करने के लिए रोमांचक लगता है!' रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) इस साल के अंत तक आ सकती है. इसे असीम अरोरा और परवेज शेख ने लिखा है. फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) की शूटिंग मई के महीने में शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से इसे टाल दिया गया था. जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरेशी,‌ लारा दत्ता के साथ नजर आएंगे.

Source : IANS/News Nation Bureau

Vaani Kapoor lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment