New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/14/vani-kapoor-759-729x455-24.jpg)
अभिनेत्री वाणी कपूर अभी अपनी गर्ल गैंग के साथ फुर्सत के कुछ पल बिता रहीं हैं. उन्होंने अपने हॉलीडे की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें से एक तस्वीर में वह हरे रंग की एक बिकिनी में नजर आ रहीं हैं.
Advertisment
वाणी की इस तस्वीर को देखते ही उनके फैन्स उनके इस बोल्ड अंदाज के कायल हो गए. वाणी की इस तस्वीर का बैक ड्रॉप भी ग्रीन है यानि कि वहां काफी हरियाली है जहां वाणी ने यह तस्वीर ली हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में वाणी ने लिखा है, "हरियाली से सरोबर है मेरा मन." वाणी अभी अपने दोस्तों संग इस हॉलीडे का जमकर मजा ले रहीं हैं.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आने वाले समय में वाणी 'फाइटर्स' और 'शमशेरा' में नजर आएंगी.
(इनपुट आईएएनएस से)