/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/03/hardik-inta-21.jpg)
Hardik Pandya( Photo Credit : Instagram)
भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर सभी को चकित कर दिया. सगाई की खबर पर दोनों को कई लोगों ने शुभकामनाएं दी, लेकिन सबका ध्यान आकर्षित किया उर्वशी रौतेला के कमेंट ने, जो हार्दिक की कथित पूर्व गर्लफ्रेंड मानी जाती हैं.
हार्दिक के पोस्ट पर उर्वशी ने कमेंट किया, "सगाई की बहुत शुभकामनाएं. आपके रिश्ते में हमेशा प्यार और खुशहाली बनी रहे. आपकी सगाई पर मैं आप दोनों के सुखी दांपत्य और कभी न खत्म होने वाले प्यार की कामना करती हूं."
कुछ वक्त पहले हार्दिक और उर्वशी के एक दूसरे को डेट करने की खबर सामने आई थी. हार्दिक ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से नताशा के साथ सगाई करने की जानकारी साझा की थी.
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, "मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 हैशटैगसगाई."
View this post on InstagramMai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 👫💍 01.01.2020 ❤️ #engaged
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on
Source : News Nation Bureau