ऐश्वर्या मेरी वजह से इतनी खूबसूरत हैं: रेखा

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड की शाम जब ब्लैक गाउन में रेड कारपेट पर उतरी, तो सबकी आंखे उन पर ही टिक गई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
ऐश्वर्या मेरी वजह से इतनी खूबसूरत हैं: रेखा

फाइल फोटो

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड की शाम जब ब्लैक गाउन में रेड कारपेट पर उतरी, तो सबकी आंखे उन पर ही टिक गई। इस अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या को मोस्ट ग्लैमरस फीमेल स्टार के सम्मान से नवाजा गया। ये अवॉर्ड उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि रेखा ने दिया। इस मौके पर रेखा ने ऐश्वर्या की खूबसूरती को लेकर दिलचस्प खुलासा किया।

Advertisment

ये भी पढ़ें, श्रुति हासन का यह VIDEO पुरुषों को सोचने पर कर देगा मजबूर, आप भी देखें

ऐश को ट्रॉफी देते हुए हुआ रेखा ने कहा, 'ऐश जब पैदा होने वाली थीं तो उनकी मां लगातार मेरी फोटो देखती रहती थीं और देखिए नतीजा सामने है।' वैसे रेखा ने ये बात मजाक में ही कही।

ये भी पढ़ें, ये है 'सरकार 3' की स्टार कास्ट, मनोज बाजपेयी बने केजरीवाल

ये कोई पहला मौका नहीं है जब इन दो अभिनेत्री ने मंच साझा किया है। इससे पहले भी एक अवॉर्ड शो में रेखा ने ऐश को ट्रॉफी दी थी, जिसके बाद ऐश ने कहा था, 'मां के हाथ से ये अवॉर्ड मिलना बहुत ही खास है।'

Source : News Nation Bureau

Filmfare glamour and style award Bollywood actress Rekha Aishwarya Rai bachchan
      
Advertisment