नई दिल्ली:
महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर को उनकी आगामी फिल्म 'दि स्काई इज पिंक' में एक दृश्य के लिए बड़े चुटीले अंदाज में चेतावनी दी है.
'दि स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की नजर इस फिल्म के ट्रेलर पर पड़ी, जिसमें प्रियंका फरहान से कहती दिखाई देती है कि जैसे ही उनकी बेटी आयशा ठीक हो जाएगी, वे बैंक लूट लेंगे.
इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने एक ट्वीट किया, "आईपीसी धारा-393 के तहत जुर्माने के साथ सात साल की कैद."
Seven years imprisonment with fine under IPC Section 393 #ColoursOfLaw #TheSkyIsPink @priyankachopra @FarOutAkhtar pic.twitter.com/0lTGrY0uZS
— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) September 10, 2019
प्रियंका ने जवाब दिया : "उप्स, रंगे हाथों पकड़े गए. लगता है कि प्लान बी के तहत काम करना पड़ेगा."
फरहान ने फिर मजाक में कहा, "फिर कभी लूट की योजना कैमरे पर मत बनाना."
The Sky is Pink के ट्रेलर को यूट्यूब पर एक करोड़ 2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. अगर फिल्म 'दि स्काई इज पिंक' के बारे में बात करें तो फिल्म एक दंपति की प्रेम कहानी है, जिनकी एक बेटी गंभीर बीमारी से जूझ रही होती है.
यह भी पढ़ें: वरुण धवन की इस फोटो को देखकर खुद को रोक नहीं पाए पीएम मोदी, कहा....
फिल्म में जायरा (Zaira Wasim) इसमें आयशा की भूमिका में हैं जबकि प्रियंका (Priyanka Chopra) और फरहान (Farhan Akhtar) उसके माता-पिता की भूमिका में हैं. फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink) 25 देशों में रिलीज होगी. काफी लंबे वक्त के बाद प्रियंका इस फिल्म से कमबैक कर रही हैं. तो वहीं ये जायरा वसीम की आखिरी फिल्म है क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है.