/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/01/vijay-thalapathy-28.jpg)
29 फरवरी को विजय ने पूरी की अपनी नई फिल्म की शूटिंग.( Photo Credit : एजेंसी)
थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपने प्रशंसकों के लिए इस लीप ईयर (Leap Year) को खास बनाया. रपटों के मुताबिक, इस सुपरस्टार ने 29 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग (Shooting) पूरी की. ऐसा बताया जा रहा है कि विजय फिल्म में जेम्स दुरईस्वामी नामक एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं. 'मास्टर' को दिल्ली, शिमोगा, नेवेली और चेन्नई में फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड म्यूजिक के लिए रिएलिटी टीवी प्रतिभाओं की नई फ्रैक्ट्री
चर्चा में है फिल्म
जब से इस फिल्म की घोषणा की गई है, तब से इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं. फिल्म के पोस्टर से पता चलता है कि इसमें विजय और विजय सेतुपति एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. एक हालिया समारोह में निर्देशक लोकेश कनगराज ने खुलासा किया कि इन दोनों पर फिल्माए गए दृश्य फिल्म में आग लगा देंगी.
यह भी पढ़ेंः 'गंदी बात' की अभिनेत्री अन्वेषी जैन बनीं डिजिटल सेंसेशन
साथ हैं दिग्गज कलाकार
'मास्टर' में मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमी, शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास और गौरी जी. किशन सहित और भी कई कलाकार हैं.
HIGHLIGHTS
- थलपति विजय ने अपने प्रशंसकों के लिए इस लीप ईयर को खास बनाया.
- 29 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग पूरी की.
- 'मास्टर' को दिल्ली, शिमोगा, नेवेली और चेन्नई में फिल्माया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us