तमिल सुपरस्टार विजय ने प्रशंसकों के लिए लीप ईयर को बनाया खास

विजय 'मास्टर' फिल्म में जेम्स दुरईस्वामी नामक एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं.

विजय 'मास्टर' फिल्म में जेम्स दुरईस्वामी नामक एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Vijay Thalapathy

29 फरवरी को विजय ने पूरी की अपनी नई फिल्म की शूटिंग.( Photo Credit : एजेंसी)

थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपने प्रशंसकों के लिए इस लीप ईयर (Leap Year) को खास बनाया. रपटों के मुताबिक, इस सुपरस्टार ने 29 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग (Shooting) पूरी की. ऐसा बताया जा रहा है कि विजय फिल्म में जेम्स दुरईस्वामी नामक एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं. 'मास्टर' को दिल्ली, शिमोगा, नेवेली और चेन्नई में फिल्माया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड म्यूजिक के लिए रिएलिटी टीवी प्रतिभाओं की नई फ्रैक्ट्री

चर्चा में है फिल्म
जब से इस फिल्म की घोषणा की गई है, तब से इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं. फिल्म के पोस्टर से पता चलता है कि इसमें विजय और विजय सेतुपति एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. एक हालिया समारोह में निर्देशक लोकेश कनगराज ने खुलासा किया कि इन दोनों पर फिल्माए गए दृश्य फिल्म में आग लगा देंगी.

यह भी पढ़ेंः 'गंदी बात' की अभिनेत्री अन्वेषी जैन बनीं डिजिटल सेंसेशन

साथ हैं दिग्गज कलाकार
'मास्टर' में मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमी, शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास और गौरी जी. किशन सहित और भी कई कलाकार हैं.

HIGHLIGHTS

  • थलपति विजय ने अपने प्रशंसकों के लिए इस लीप ईयर को खास बनाया.
  • 29 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग पूरी की.
  • 'मास्टर' को दिल्ली, शिमोगा, नेवेली और चेन्नई में फिल्माया गया है.
Thalapathy Vijay Shooting Master Leap year
      
Advertisment