तारा सुतारिया की बचपन की तस्वीर वायरल( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड में अक्सर किसी-न-किसी कलाकार की बचपन की तस्वीरें (Childhood Pics) इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. जिनमें कई बार तो उन स्टार्स को पहचान पाना भी काफी मुश्किल होता है. इस बीच हाल ही में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की बचपन की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं. लेकिन अगर आप इसके साथ उनकी हालिया तस्वीर नहीं देखेंगे तो पहचान नहीं कर पाएंगे कि ये तारा सुतारिया ही हैं. वहीं, कई लोग तो ये देखकर हैरान हैं कि तारा पहले ऐसी दिखती थी.
दरअसल, तारा की ये तस्वीर उनके ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Tara Sutaria instagram page) से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि तारा अपनी बहन और दोस्त के साथ बैठी हैं. ये एक कोलाज है, जिसमें ऊपर की तरफ तीनों के बचपन की तस्वीर है. जबकि नीचे तीनों ही बचपन की तरह पोज देते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में तीनों काफी ज्यादा क्यूट लग रहे हैं. एक्ट्रेस ने ये पोस्ट शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'बाईस साल बाद.. कुछ चीजें कभी नहीं बदलती.. @mishal.hirani @piasutaria मुझे हम पर गर्व है!!!! यहां हमेशा मूर्खतापूर्ण होना, जहां हमने छोड़ा था वहां से उठना और हर चीज़ में एक-दूसरे से प्यार करना.' तारा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. जिसे लाखों लोगों ने लाइक भी किया है. साथ ही फैंस उनकी इस पोस्ट पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.
खैर, बात की जाए तारा के वर्कफ्रंट (Tara Sutaria upcoming movies) की तो एक्ट्रेस बीते दिनों अपनी फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी. हालांकि, उनकी ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं, अब दर्शकों को तारा की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का इंतजार है. जिसमें वो जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ दिखने वाली हैं. बता दें कि ये फिल्म 08 जुलाई, 2022 को पर्दे पर रिलीज होगी. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.