Advertisment

सलमान की 'राधे' से टक्कर लेगा साउथ का ये स्टार, इंस्टा पर शेयर की फोटो

सलमान के अलावा फिल्म राधे में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे होंगे. तो वहीं अब खबरों की मानें तो इस फिल्म में सलमान की मां का किरदार जरीना वहाब निभाएंगी. खास बात यह है कि सलामान की उम्र अभी 53 साल है तो वहीं जरीना 60 की हैं यानी इन दोनों स्टार्स की उम्र का अंतर सिर्फ 7 साल का है.

author-image
Vivek Kumar
New Update
सलमान की 'राधे' से टक्कर लेगा साउथ का ये स्टार, इंस्टा पर शेयर की फोटो

Salman Khan( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

भाईजान सलमान खान इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक के बाद एक करके फिल्म से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं. जो फैंस की बेसब्री को बढ़ा रहे हैं. तो वहीं सलमान खान ने अगले साल की ईदी भी अपने फैंस को दे डाली है. ईद के मौके पर सलमान की फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज होगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो अब सलमान की राधे में साउथ का बड़ा स्टार भरत विलेन के रोल में दिखेगा.भरत ने सनी लियोनी और सचिन जोशी स्टारर 'जैकपॉट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

भरत ने सलमान खान के साथ अपनी फोटो इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा-'आखिर मेरा सपना पूरा हो ही गया. इसके लिए मैं प्रभुदेवा का तहे दिल से शुक्रगुजार हैं. उन्होंने मुझमें विश्वास दिखाया, इसके लिए उनका आभार. बाकी अपडेट्स जल्द ही.'

सलमान के अलावा फिल्म राधे में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे होंगे. तो वहीं अब खबरों की मानें तो इस फिल्म में सलमान की मां का किरदार जरीना वहाब निभाएंगी. खास बात यह है कि सलामान की उम्र अभी 53 साल है तो वहीं जरीना 60 की हैं यानी इन दोनों स्टार्स की उम्र का अंतर सिर्फ 7 साल का है.

तो वही राधे में रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं. वह सलमान खान के दुश्मन बनने जा रहे हैं. इस फिल्म के जरिए रणदीप तीसरी बार सलमान खान के साथ काम करेंगे. इससे पहले रणदीप और सलमान फिल्म किक और सुल्तान में एक साथ दिखाई दे चुके हैं.

View this post on Instagram

#RadheEid2020 . . . Day 1

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

सलमान ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा, 'राधे 'तेरे नाम' (2003) में मेरे किरदार का नाम था और हमने 'वांटेड' (2009) में अपने किरदार के लिए दोबारा इस नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन यह ('राधे') एक बिल्कुल अलग फिल्म है. इसका 'वांटेड' के साथ कोई लेना-देना नहीं है.'

Source : News Nation Bureau

Actor Bharath Prabhu Deva Salman Khan Film Radhe Indias Most Wanted Cop Radhe
Advertisment
Advertisment
Advertisment