/newsnation/media/post_attachments/images/gossipssushmitarohman730x454-10.jpg)
सुष्मिता सेन (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. दोनों लव बर्ड्स खुल्लमखुल्ला अपने प्यार का इजहार भी करते रहते हैं. इसके अलावा दोनों का इंस्टाग्राम पेज दोनों की फोटोज से भरा पड़ा है.
हाल ही में सुष्मिता ने एक फोटो शेयर की जिसे देखकर रोहमन भी रिप्लाई करने से खुद को रोक नहीं पाए. दरअसल, सुष्मिता ने इंस्टा पर रोहमन के साथ जो फोटो शेयर किया था उसमें दोनों हाथ पकड़कर भागते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-'आओ मेरे साथ भाग चलो रोहमन शॉल'.
सुष्मिता के साथ अपनी इस तस्वीर को रोहमन ने शेयर किया और अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए लिखा- चल भाग चलते हैं.
View this post on InstagramMmuuuuaaah!!!! #us #mytraveldiary2019 #londonairport #love #rohmance @rohmanshawl ❤️🥰💃🏻I love you!!!
A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on
बता दें कि रोहमन एक सुपर मॉडल हैं और सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं. वहीं सुष्मिता 1994 में मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. उन्होंने साल 1996 में दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'मैं हूं न', 'फिलहाल', बंगाली फिल्म 'निर्बाक' उनकी चर्चित फिल्में हैं. अभी हाल ही में वह सलमान खान के बर्थडे पर डांस करती हुई नजर आईं थीं.