Ram Pothineni की नई फिल्म का हुआ 'श्री गणेश', पूजा के साथ की शुरुआत

राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) साउथ का जाना-माना नाम हैं. उनकी फिल्मों लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. इसी कड़ी में एक और फिल्म शामिल होने वाली है. हाल ही में उन्होंने पूजा के साथ अपनी अगली फिल्म बोयापति श्रीनु (Boyapati Sreenu) की शुरुआत की है.

राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) साउथ का जाना-माना नाम हैं. उनकी फिल्मों लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. इसी कड़ी में एक और फिल्म शामिल होने वाली है. हाल ही में उन्होंने पूजा के साथ अपनी अगली फिल्म बोयापति श्रीनु (Boyapati Sreenu) की शुरुआत की है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
ram pothineni

Ram Pothineni नई फिल्म की कर रहे शुरुआत( Photo Credit : Social Media)

राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनकी फिल्मों लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. ऐसे में फैंस को एक्टर की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म (Ram Pothineni upcoming film) को लेकर जानकारी सामने आयी है. राम पोथिनेनी की अगली फिल्म बोयापति श्रीनु (Boyapati Sreenu) के साथ आज हैदराबाद में एक पूजा समारोह के साथ शुरू की गई. गौरतलब है कि बीते फरवरी के महीने में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी. हालांकि, अभी तक इस फिल्म का टाइटल नहीं तय किया गया है. ऐसे में अस्थायी तौर पर इसे BoyapatiRapo शीर्षक दिया गया है. बता दें कि ये टाइटल तब तक के लिए है, जब तक कि फिल्म का असल टाइटल तय नहीं कर लिया जाता.

Advertisment

फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर पूजा समारोह की कुछ तस्वीरें (Ram Pothineni latest photos) शेयर की हैं. एक तस्वीर में राम पोथिनेनी और निर्देशक बोयापति को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. वहीं, अन्य तस्वीरों में बुरुगुपल्ली शिव रामकृष्ण गरु कैमरे को स्टार्ट करते दिख रहे हैं. जबकि बोयापति श्रीनु ने पहले शॉट डायरेक्ट किया. इसके अलावा फिल्म की स्क्रिप्ट 'द वॉरियर' के निर्देशक एन लिंगुस्वामी और वेंकट प्रभु ने सौंपी.

आपको बताते चलें कि ये फिल्म श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन के बैनर तले बन रही है. जिसके बारे में बात करते हुए श्रीनिवास छित्तूरी (Srinivasaa Chhitturi) ने कहा, "हमें बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित फिल्म को प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है. 'द वारियर' के बाद इतनी जल्दी एक्टर राम पोथिनेनी के साथ फिर से काम करना खुशी की बात है." हम इस फिल्म को उच्च तकनीकी स्टैंडर्ड्स और बड़े बजट के साथ तैयार कर रहे हैं. हम फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा."

bollywood ram pothineni Boyapati Sreenu rapo20 boyapatirapo
      
Advertisment