/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/21/sonunigam-27.jpg)
सोनू निगम( Photo Credit : फोटो- Twitter)
कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के चलते बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अपने परिवार के साथ इन दिनों दुबई (Dubai) में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के कारण फ्लाइट नहीं चलने की वजह से वो भारत वापस भी नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स सोनू निगम (Sonu Nigam) को ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं, इसके साथ ही ट्विटर पर हैशटैग सोनू निगम तुम कहाँ हो ट्रेंड करने लगा है. दरअसल, कुछ साल पहले सोनू ने अजान को लेकर कुछ ट्वीट किए थे जिस पर अब सोशल मीडिया यूजर्स उनसे सवाल करते हुए पूछ रहे हैं कि उन्हें दुबई में 'अजान' की आवाज से दिक्कत नहीं हो रही.
यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने पालघर में हुई संतों की मॉब लिंचिंग पर किया Tweet, कही ये बड़ी बात
ट्विटर पर हैशटैग के साथ सोनू निगम के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स दुबई पुलिस (Dubai Police) से उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. बता दें कि करीब 3 साल पहले जब सोनू ने अजान को लेकर ट्वीट किया था तो इसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. यहां देखिए सोशल मीडिया पर सोनू के लिए वायरल हो रहे कुछ ट्वीट्स...
यह भी पढ़ें: श्रेयस तलपड़े ने लॉकडाउन के बीच दोस्तों के साथ बनाया Video, नकली बिग बी भी आए नजर
Deactivated his account.
Reason : He is in Dubai .
😂😂😂 #सोनू_निगम_तुम_कहाँ_होpic.twitter.com/twNZqeXi4n— Abjal Mahmud (@AbjalMahmud) April 21, 2020
#सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो
Sonu Nigam be like👇👇👇 pic.twitter.com/V8BPZGbA9k— Raj Shekhar Dixit (@r_s_dixit_INC) April 21, 2020
Valid question#सोनू_निगम_तुम_कहाँ_होhttps://t.co/rCjEN8Bswu
— Gandhiwaad (@BolBhaarat) April 21, 2020
Meanwhile, Sonu Nigam in Dubai.
😂😂😂 pic.twitter.com/t8FmtUTwCx#सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो— बेरोजगार युवा (@A8303552710) April 21, 2020
सोनू निगम ने हिंदी के अलावा उड़िया, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असामी, मलयालम, तेलुगु, और नेपाली जैसी अलग-अलग भाषाओं में भी गाने गाए हैं. सूरज हुआ मद्धम जैसे कई फेमस गानों को अपनी आवाज देने वाले सोनू निगम आज कोरोना वायरस की वजह से दुबई में फंसे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. बता दें कि कोरोना वायरस दुनियाभर के बाद अब भारत में भी बड़ी ही तेजी से पैर पसार रहा है. देश में अब तक हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और कई लोग इस महामारी के कारण अपनी जान भी गवां चुके हैं.
Source : News Nation Bureau