/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/23/siddharth-kiara-100.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऐसी वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. जिसकी वजह कभी उनकी फिल्में होती हैं तो कभी उनकी लव लाइफ. एक्टर और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का नाम लगातार जोड़ा जा रहा है. बीते दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबर जरूर आयी थी. लेकिन हाल के दिनों में सामने आयी तस्वीरें और वीडियो बिल्कुल अलग थी. इस बीच सिद्धार्थ का एक लेटेस्ट वीडियो (Siddharth Malhotra viral video) सामने आया है. जिसने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी है. दरअसल, सिद्धार्थ- कियारा से मिलने उनके सेट पर पहुंचे हैं. दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं.
वायरल वीडियो रियल बॉलीवुड हंगामा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है. जिसमें सिद्धार्थ को कार से निकलकर वैन की तरफ जाते देखा जा सकता है. उनके आसपास काफी ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही हैं. वहीं, पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सिद्धार्थ रुकते नहीं हैं और सीधे कियारा की वैन में चले जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ- कियारा से मिलने उनके सेट पर (Siddharth Malhotra spotted at kiara advani set) पहुंचे थे. जहां से एक्टर की ये वीडियो सामने आयी है. उनकी इस वीडियो को कुछ ही समय में हजारों लोगों ने देख लिया है. वहीं, कई लोगों ने कमेंट्स कर दोनों की खूबसूरत जोड़ी की तारीफ भी की है.
आपको बताते चलें कि कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि "यह सब तब हुआ जब कियारा ने सिद्धार्थ को 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की स्क्रीनिंग के लिए इनवाइट करने के लिए फोन किया." इस दौरान दोनों के गले लगने का वीडियो भी वायरल हुआ. लेकिन उनके दोस्तों का कहना है कि वे केवल कैमरे के सामने इस तरह दिख रहे थे. जबकि उनके बीच कुछ नहीं बचा है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा (Siddharth Malhotra Kiara Advani) फोन पर काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने रिश्ते को एक मौका देने का फैसला किया. कहा जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे के बिना नहीं रह पा रहे थे. इसी वजह से वे दोबारा एक साथ आ गए.