logo-image

Shoaib Malik Wedding: सानिया मिर्जा को छोड़ शोएब मलिक ने कर ली तीसरी शादी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बनाया दुल्हन

Shoaib Malik Sania Mirza Divorce: लंबे समय से स्पोर्ट्स कपल सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें रही हैं. हालांकि, दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Updated on: 20 Jan 2024, 02:24 PM

नई दिल्ली:

Shoaib Malik Wedding: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अचानक गुड न्यूज देकर भूचाल ला दिया है. शोएब मलिक ने आज अपनी तीसरी शादी की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए शोएब मलिक ने ये खुशखबरी फैंस को दी. क्रिकेटर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) के साथ निकाह किया है. दोनों की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं. तस्वीरों में शोएब अपनी तीसरी पत्नी को बाहों में भरते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. हालांकि, शोएब मलिक की इस शादी पर उन्हें बधाई देने की बजाय हर कोई हैरान और सदमे में है. बता दें लंबे समय से शोएब मलिक का उनकी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ तलाक होने की खबरें आ रही थीं. कपल ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ऐसे में शोएब मलिक की दूसरी शादी ने इन अफवाहों पर मोहर लगा दी है.

शोएब मलिक ने अपने एक्स (ट्विटर) और इंस्टा हैंडल पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं., इन फोटोज में दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. आज शनिवार, 20 जनवरी को शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अलहम्दुलिल्लाह… और हमने आपको जोड़ियों में बनाया है.’ 

शोएब तीसरी बार दूल्हा बने हैं, इससे पहले वो उनकी दो पत्नी आयशा सिद्दीकी और सानिया मिर्जा रही हैं. उन्होंने व्हाइट चिकनकारी शेरवानी पहनी है जिसे ओलिव कलर की एब्रायडरी वाले शॉल के साथ पेयर किया है. वहीं पाकिस्तानी ड्रामा की चहेती कलाकार सना जावेद ने ओलिव और व्हाइट कलर का वेडिंग आउटफिट पहना है. हैवी मैचिंग जूलरी, मांगटीका और फ्लोरल गजरा बने सना बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. 

शादी समारोह से फिलहाल यही दो तस्वीरें सामने आई हैं. देखना ये भी है कि क्या शोएब मलिक की इस शादी में उनकी एक्स वाइफ सानिया मिर्जा भी शामिल हुई थी या नहीं ?

कुछ दिन पहले ही तलाक की खबरें वायरल होने के बाद सानिया मिर्जा ने एक तंजभरा पोस्ट जारी किया था.  उन्होंने लिखा, ‘शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. कर्ज में डूबना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. बातचीत मुश्किल है और न करना भी मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा मुश्किल रहेगी. लेकिन हम मेहनत करना चुन सकते हैं. समझदारी से चुनें.’