ट्विटर पर उड़ रहा शिल्पा शेट्टी का मजाक, 'एनिमल फार्म' को बता बैठी बच्चों की किताब

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शे्ट्टी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है, अफसोस की बात है कि इसका कारण उनकी खूबसूरती नहीं बल्कि कम जानकारी है।

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शे्ट्टी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है, अफसोस की बात है कि इसका कारण उनकी खूबसूरती नहीं बल्कि कम जानकारी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ट्विटर पर उड़ रहा शिल्पा शेट्टी का मजाक, 'एनिमल फार्म' को बता बैठी बच्चों की किताब

शिल्पा शेट्टी (गेटी इमेज)

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शे्ट्टी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। अफसोस की बात है कि इसका कारण उनकी खूबसूरती नहीं बल्कि कम जानकारी है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने मशहूर लेखक जार्ज ओरवेल की किताब 'एनिमल फार्म' को बच्चों की किताब बता दिया।

Advertisment

एक अखबार की छपी खबर के अनुसार शिल्पा ने कहा,'एनिमल फार्म जैसी किताब बच्चों को जानवरों से प्यार करना और उनका ख्याल रखना सिखा सकती है।'

शिल्पा के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें #ShilpaShettyReviews से ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल कर दिया। आपको बता दें कि 'एनिमल फार्म' किताब अंग्रेजी साहित्य में एक क्लासिक राजनीतिक व्यंग्य मानी जाती है, जिसमें जानवरों के किरदार में सत्ताधारियों की फितरत को खूबसूरती से दर्शाया गया है।


शिल्पा को ट्रोल करते कुछ ट्वीट


'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे एक कलर बुक है, बच्चों के जरूर पंसद आएगी।'#ShilpaShettyReviews


'द हंगर गेम्स करवाचौथ की ग्रेट सीरीज है।'#ShilpaShettyReviews


'गेम ऑफ थ्रोंस जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभाव के बारे में है।'#ShilpaShettyReviews

shilpa shetty Animal farm
      
Advertisment