/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/16/shilpa1-36.jpg)
शिल्पा शेट्टी वीडियो( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagam)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) के लिए 15 नंबर बहुत खास है. उनकी बेटी समिशा का जन्म इसी साल 15 फरवरी को हुआ था और उन्होंने 15 अप्रैल को टिक टॉक (TikTok Video) पर 15 मिलियन फॉलोअर्स बटोर लिए हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पोस्ट के साथ, एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी दो माह की बेटी को अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ चीजें जिंदगी में दूसरों से ज्यादा स्पेशल होती हैं. 15 हमारी लिस्ट में जुड़ चुका है. हमारी बेटी 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में आई और 15 अप्रैल को वह दो महीने की पूरी हो चुकी है. यह भी बहुत खास है कि 15 अप्रैल को ही टिकटॉक पर हमारा परिवार 15 मिलियन का हो चुका है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: पथराव करने वालों पर आया सलमान खान को गुस्सा, बोले- ऐसी नौबत न आ जाए कि...
शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा, 'आप सभी के ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. आशा करती हूं कि आप लोग आगे भी हमारे साथ ऐसे ही खड़े रहेंगे.'
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शेयर की पुरानी तस्वीर तो बॉलीवुड डायरेक्टर ने लगाया 'बेईमानी' का आरोप, जानें क्या है मामला
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से देशभर में 3 मई तक का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, बाजार सभी बंद कर दिए गए हैं और फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है. बॉलीवुड सितारे घर में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपने मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Source : IANS/News Nation Bureau