बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्मी दुनिया में अपने 27 साल पूरे किए. इस खास मौके पर उन्होंने बाइक चलाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने हेल्मट नहीं लगाया था. जिसे लेकर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें टोका भी था.
सचिन ने फिल्मी अंदाज में शाहरुख को ट्वीट करते हुए लिखा- "प्रिय बाजीगर, डोन्ट 'चक' दे हेलमेट. 'जब तक है जान' तब तक बाईक पर इसका इस्तेमाल करें. 27 साल पूरे होने पर बधाई! जल्द ही मुलाकात होगी मेरे दोस्त."
यह भी पढ़ें: ना कैटरीना ना दीपिका ये एक्टर है आयुष्मान खुराना का 'क्रश'
फिलहाल अब सचिन के इस ट्वीट का जवाब किंग खान ने देते हुए लिखा- 'मेरे दोस्त हेल्मेट पहनकर, ऑन ड्राइव, ऑफ ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव करना आप से ज्यादा बेहतर कौन सिखा सकता है. मैं अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मुझे अपने ड्राइविंग लेसन खुद ग्रेट सचिन तेंदुंलकर से मिले हैं. आपसे फिश करी पर जल्द मुलाकात होगी. थैंक यू.'
बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दौर में शाहरुख ने निगेटिव रोल भी निभाए लेकिन आज लोग उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से जानते हैं. खबरों की मानें तो शाहरुख जल्द ही डॉन 3 को लेकर आने वाले हैं. फिल्म की बाकी दो सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था.
Source : News Nation Bureau