New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/gossipssara-37.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने भाई तैमूर अली खान और इब्राहिम की एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने दोनों को 'ईस्टर बनीज' कहकर बुलाया है.सारा ने ईस्टर के दिन रविवार को इंस्टाग्राम पर इब्राहिम और तैमूर की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में तैमूर कैमरे की ओर देखकर हल्की मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं, जबकि इब्राहिम अपने भाई को बांहों में जकड़े हुए दिख रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा है, "माइ ईस्टर बनीज..बाहों में बाहें डाले छोटे भाई, डबल ट्रबल."
View this post on InstagramMy Easter Bunnies 🐇🐰🥚#munchkins #brothersinarms #doubletrouble
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
साल 2018 में सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा और आजकल इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह अभिनेता कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी. मार्च के महीने में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सारा, कार्तिक और इम्तियाज तीनों दिल्ली में ही थे.
OMG! Finally we can see Kartik and Sara together in one frame and that's also a HOT kissing scene& @TheAaryanKartik #KartikAaryan #SaraAliKhan pic.twitter.com/eWuzDTFp5T
— Kartik Aaryan fanpage (@KartikAaryanFC_) March 5, 2019
कुछ टाइम पहले फिल्म के शूटिंग का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें सारा-कार्तिक किस करते हुए नजर आ रहे थे. बता दें कि सारा ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कहा था कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. जिसके बाद से बॉलीवुड गलियारों में कार्तिक और सारा के अफेयर की खबरें फैली हुई थी. फिलहाल इस फिल्म का इंतजार फैंस को बड़ी ही बेसब्री से है.