बेहद प्यारी है तैमूर और इब्राहिम की ये तस्वीर, खुद सारा ने किया शेयर

साल 2018 में सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा

साल 2018 में सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बेहद प्यारी है तैमूर और इब्राहिम की ये तस्वीर, खुद सारा ने किया शेयर

 अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने भाई तैमूर अली खान और इब्राहिम की एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने दोनों को 'ईस्टर बनीज' कहकर बुलाया है.सारा ने ईस्टर के दिन रविवार को इंस्टाग्राम पर इब्राहिम और तैमूर की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में तैमूर कैमरे की ओर देखकर हल्की मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं, जबकि इब्राहिम अपने भाई को बांहों में जकड़े हुए दिख रहे हैं.

Advertisment

तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा है, "माइ ईस्टर बनीज..बाहों में बाहें डाले छोटे भाई, डबल ट्रबल."

View this post on Instagram

My Easter Bunnies 🐇🐰🥚#munchkins #brothersinarms #doubletrouble

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

साल 2018 में सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा और आजकल इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह अभिनेता कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी. मार्च के महीने में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सारा, कार्तिक और इम्तियाज तीनों दिल्ली में ही थे.

कुछ टाइम पहले फिल्म के शूटिंग का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें सारा-कार्तिक किस करते हुए नजर आ रहे थे. बता दें कि सारा ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कहा था कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. जिसके बाद से बॉलीवुड गलियारों में कार्तिक और सारा के अफेयर की खबरें फैली हुई थी. फिलहाल इस फिल्म का इंतजार फैंस को बड़ी ही बेसब्री से है.

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Brother Taimur Photo Sara Kartik ibrahim
Advertisment