न सारा न इब्राहिम ये है अमृता सिंह का सबसे दुलारा बच्चा

सारा के पास इस साल कई बड़ी फिल्में हैं. कार्तिक के साथ उनकी लव आजकल 2 रिलीज होने वाली है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
न सारा न इब्राहिम ये है अमृता सिंह का सबसे दुलारा बच्चा

केदारनाथ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में सारा ने अपने डॉगी की फोटो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये हे मम्मी का प्यारा बच्चा..

Advertisment

अपने इस पोस्ट के जरिए सारा ने बताया कि उनकी मां एक्ट्रेस अमृता सिंह को दोनों बच्चों (सारा और इब्राहिम) से कहीं ज्यादा फूफी सिंह (डॉग) पसंद है. इस तस्वीर में डॉगी फूफी सिंह बेड पर बैठा हुआ है और उसके आस-पास सारा, इब्राहिम, अमृता के नाम के लिखे कुशन कवर रखे हुए हैं.

View this post on Instagram

Live❤️Laugh 🤣 Bark 🐶 Meet Mommy’s Favourite Child 🐕 > 👫 #woof #fuffysingh #dogbrother

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो सारा की तस्वीर पर सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसमें सैफ के नाम का कुशन गायब है तो वहीं एक ने लिखा-कार्तिक आर्यन के नाम का कुशन कहां है.

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल, शेयर की बचपन की ये क्यूट फोटो

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो सारा के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स हैं. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म लव आजकल 2 अगले साल 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. इसके अलावा सारा, डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'कुली नंबर-1' के सीक्वल में वरुण धवन के साथ भी नजर आएंगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amrita Singh Sara Ali Khan Viral Photo Saif Ali Khan Sara Ali Khan
      
Advertisment