/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/02/salmaan-14.jpg)
Sara Ali Khan( Photo Credit : File Photo)
एक के बाद एक करके सारा अली खान के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स हैं. अगले साल उनकी लव आजकल 2 रिलीज हो रही है. जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन भी हैं. लेकिन अब ऐसी भी चर्चा है कि सारा को सलमान खान का साथ मिल गया है. खबरों की मानें तो सारा जल्दी ही सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
अगर ऐसा होता है तो दोनों के फैंस के लिए ये किसी बड़ी खबर से कम नहीं होगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट करेंगे. वैसे पिछले काफी वक्त से आनंद , सलमान के साथ फिल्में बनाने को लेकर तैयार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी इरा ने शेयर की Bold Photo, फैंस से मिला ऐसा रिएक्शन
बता दें कि सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से की थी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन लोगों को सारा की एक्टिंग काफी पसंद आई.
फिलहाल सलमान की दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान के साथ सई मंजरेकर भी हैं जो इस दबंग 3 से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
यह भी पढे़ं: VIDEO VIRAL: गलती से पैंट की चैन बंद करना भूल गए कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे ने दिलाया याद
अगर सारा के बारे में बात करें तो इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 के बाद वह डेविड धवन की फिल्म कुली नं 1 के सीक्वल में दिखेंगी. सारा के साथ इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं. फिल्म में की शूटिंग फिलहाल जारी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो