सपना चौधरी...हरियाणा क्या अब तो वो देशभर में पॉपुलर हैं. उनके गाने और वीडियो खूब देखे और पसंद किए जाते हैं. अब तक आपने उन्हें सूट-सलवार में हरियाणवी गानों पर नाचते देखा होगा...एल्बम सॉन्ग्स में ठुमके लगाते देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जो आपके लिए बिल्कुल नया होगा...जी हां शर्त लगा लीजिए आपको सपना को इस अंदाज में पहले कभी नहीं देखा होगा. लुक तो उनका वही पुराना है...लेकिन उनकी एक्टिंग और जो गाना उन्होंने चुना वह उनके स्टाइल से बिल्कुल अलग और हटके है. इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स और फॉलोअर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही वीडियो बनाने की सलाह दे रहे हैं.
इस वीडियो में क्या है खास ?
इस वीडियो में सपना चौधरी नीले सूट में एक पार्क में बैठी नजर आ रही हैं. उनके आस-पास फूल बिखरे हुए हैं. इस वीडियो में सपना 'वादा कर ले साजना' पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. इस वीडियो को इतनी खूबसूरती से शूट किया गया है और इसमें सपना ने जो हावभाव दिखाए हैं उसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद सपना के फैन्स की लिस्ट में कई नए नाम जुड़ गए हैं. रूही ने लिखा, वाह...ऐसे ही वीडियो बनाया करो सपना. भूमि ने लिखा, सुपर्ब. सविता ने लिखा, आपका सबसे अच्छा वीडियो है ये. राजेश ने लिखा, बेहद सुंदर. सागर चौधरी ने लिखा, सुंदर कलेक्शन...आपके एक्सप्रेशन और परफॉर्मेंस शानदार है. बहुत बढ़िया सपना ऐसे ही काम करो. बता दें कि सपना ने यह वीडियो 30 अप्रैल को शेयर किया था. इसे अब तक दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग अब भी इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
क्या है ताजा अपडेट ?
ताजा प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल में सपना का गाना 'हीर' रिलीज हुआ है. फिलहाल वह अपने इंस्टाग्राम के जरिए इसी गाने को प्रमोट करने में लगी हुई हैं.