उमराह करने पहुंचीं सानिया मिर्जा, जनता ने उठाए सवाल

सानिया मिर्जा उमराह करने के लिए इस समय सऊदी अरब पहुंची हुई हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

सानिया मिर्जा उमराह करने के लिए इस समय सऊदी अरब पहुंची हुई हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Sania mirza

सानिया मिर्जा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सानिया मिर्जा उमराह करने के लिए इस समय सऊदी अरब पहुंची हुई हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. यही काम उन्हें भारी पड़ गया क्योंकि पोस्ट देखते ही लोगों की सवालबाजी शुरू हो गई. हर कोई उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बारे में पूछ रहा था. लोगों को यह बात खटक रही थी कि जब सारा परिवार साथ है तो बच्चों के पापा शोएब क्यों नदारद हैं. सानिया अपने परिवार के साथ वहां पर हैं. उनके साथ सभी हैं लेकिन सबकी निगाहें केवल शोएब को ढूंढ रही हैं.

Advertisment

सोशल मीडिया यूजर्स की सवालों की बौछार

कभी सानिया बच्चों के साथ सेल्फी लेती दिखीं तो कभी परिवार के साथ पोज करतीं. उन्होंने हिजाब भी पहना हुआ था. इस पर भी कई लोगों ने कमेंट किया. जाकिर ने लिखा, कोई फायदा नहीं पर्दा करने से. पर्दा हर जगह हो तब सही है. हिमांशी ने लिखा, शोएब मलिक कहां है? कही भी नहीं लगता कि वो आपकी जिंदगी में हैं. फारिक ने लिखा, मुबारक हो...शोएब भाई नहीं आए. फरहान ने लिखा, शोएब भाई कहां हैं. इशान ने लिखा, आप और शोएब साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. हमेशा साथ ही रहा करें. सानिया की तस्वीरों को उनके दोस्तों ने भी लाइक किया. सभी खुश हुए कि वे अपने परिवार के साथ उमराह के निकलीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

क्यों गायब हैं शोएब?

शोएब के इस अहम ट्रिप से गायब दिखने के बाद एक बार फिर दोनों के अलग होने की खबरों को मजबूती मिली है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि सानिया और शोएब अलग होने की सोच रहे हैं. हालांकि उस समय किसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया और यह बात आई गई हो गई लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कुछ तो ऐसा जरूर है तभी दोनों अलग-अलग दिख रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि शोएब ने सानिया की इस पोस्ट पर कमेंट तक नहीं किया है.

Sania Mirza
      
Advertisment