logo-image

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना खान ने शेयर किया Video, लोगों ने किए ऐसे कमेंट

इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग सना को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, सना खान  (Sana Khan) ने हाल ही में शोबिज फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का निर्णय लिया था

Updated on: 15 Oct 2020, 01:18 PM

नई दिल्ली:

फेमस एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कहने के बाद पहली बार एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग सना को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, सना खान  (Sana Khan) ने हाल ही में शोबिज फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का निर्णय लिया था. लेकिन जो वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है उसमें सना मेकअप में नजर आ रही हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सुशांत की बहन ने की सोशल मीडिया पर वापसी, शेयर किया एक्टर का ये Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

. . . We all need to keep reminding ourselves that our main purpose in this life is to “PLEASE ALLAH” and no one else 🤲🏻

A post shared by Sana Khan (@sanakhaan21) on

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My happiest moment😊 May Allah help me n guide me in this journey. Aap sab mujhe dua Mai Shamil rakhe🤲🏻 . . . #sanakhan #2020 #8thoct #thursday

A post shared by Sana Khan (@sanakhaan21) on

सना खान (Sana Khan) इस वीडियो में प्रिंटेड दुपट्टे में नजर आ रही हैं. वीडियो के जरिए सना खान (Sana Khan) लोगों को कुरान पढ़ने की सलाह भी दे रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को सना का ये अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या कुरान मेकअप की इजाजत देता है?' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेकअप कर के कौन ऐसी बातें करता है.'

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ रचाने वाली हैं ब्याह या ये है एक पब्लिसिटी स्टंट

आपको बता दें कि सना खान (Sana Khan) ने भी दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) की तरह ही अपने उभरते हुए करियर को गुडबॉय बोलकर अल्लाह की राह पर जाने का फैसला ले लिया है. सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार और बिग बॉस की रनरअप रह चुकीं सना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि वो अब मानवता की सेवा करेंगी और अल्लाह के आदेश का पालन करेंगी. सना ने इस्लाम की राह चलने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पुरानी सारी तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट कर दी हैं.