टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर शादी का ऐलान किया था। हालांकि, वह शादी कब करेंगी, इस बारे में किसी को कोई खबर नहीं है। लेकिन खबरों की मानें तो इस साल जून महीने में वह अभिनव शुक्ला के साथ शादी के बंधन में बंधेगीं।
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो वह 21 जून 2018 को सात फेरे ले सकती हैं। इसके साथ ही एक और खुलासा हुआ है कि यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। इसके लिए शिमला को चुना गया है। हालांकि, शादी के सभी फंक्शन मुंबई और लुधियाना में होंगे।
ये भी पढ़ें: फरहान का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू, पहली बार गाया तेलुगु गाना
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Mar 17, 2018 at 6:23am PDT
बता दें कि अभिनव और रुबीना पिछले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रुबीना के होने वाले पति अभिनव 'अक्सर 2' फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं।
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Feb 4, 2018 at 2:18am PST
रुबीना और अभिनव अलग-अलग धर्म के हैं। इसके पहले टीवी के एक और कपल ने अलग धर्म में शादी की। सीरियल 'ससुराल सिमर का' की स्टार दीपिका कक्कड़ ने अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम के साथ निकाह किया। उन्होंने अपना धर्म और नाम दोनों बदल लिया है। अब उनका नाम फैजा हो गया है। शादी के लिए इस्लाम कबूलने की वजह से सोशल मीडिया पर दीपिका की आलोचना भी हुई थी। इस पर उन्होंने कहा था कि यह उनका निजी मामला है।
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Jan 14, 2018 at 8:53am PST
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Dec 1, 2017 at 1:16am PST
रुबीना को 'छोटी बहू' सीरियल में राधिका का किरदार निभाकर पहचान मिली थी। इस वक्त वह 'शक्ति: असितत्व के अहसास की' में किन्नर का रोल निभा रही हैं। इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई।
ये भी पढ़ें: एक ऐसी बीमारी, जिसमें गिरने-झुकने या छींकने से हो जाता है फ्रैक्चर!
Source : News Nation Bureau