अब रानू मंडल को मिला उदित नारायण का साथ, वायरल हुआ 'कह रही हैं नजदीकियां' सॉन्ग

खास बात यह है कि रानू के साथ इस गाने में हिमेश रेशमिया भी हैं. अब तक इस गाने को 1 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रानू मंडल के बदले तेवर, फैन के साथ किया ऐसा सलूक- देखें Video

रातों-रात स्टार बनीं रानू मंडल के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक करके उनके कई गाने रिलीज हो रहे हैं. अब हिमेश रेशमिया ने अपनी आने वाली फिल्म 'हैपी हार्डी हीर' के गाने का एक टीजर रिलीज किया है. जिसमें रानू के साथ उदित नारायण गाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

दोनों ही स्टार रोमांटिक ट्रैक 'कह रही हैं नजदीकियां' को गाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि रानू के साथ इस गाने में हिमेश रेशमिया भी हैं. अब तक इस गाने को 1 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

अपने एक इटरव्यू में रानू ने बताया था कि वह 20 सालों से गाना गा रही हैं. वह क्लबों में गाया करती थीं जो कि उनके पति और ससुराल वालों को पसंद नहीं था. हाल ही में रानू मंडल के मैनेजर तपन ने बताया कि रानू को अब तक सिर्फ 50 हजार रुपए मिले हैं.जो सोनी टेलीविजन ने उन्हें दिए थे. इसके अलावा उन्हें अभी तक एक रुपया भी नहीं मिला है.

रानू को चेन्नई, केरल, दिल्ली से म्यूजिक कंपनियों के कॉल आ रहे हैं. इतना ही नहीं दुबई और ऑस्ट्रेलिया में रानू के स्टेज शो के लिए भी फोन आ रहे हैं. हालांकि तपन ने बताया कि वे अभी देश से बाहर जाने की स्थिति में नहीं हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ranu Mondal Ranu Mondal Song
      
Advertisment