Advertisment

No Filter Neha शो में क्या रणबीर खोलेंगे कैटरीना, दीपिका से जुड़े के कई राज़

नेहा धूपिया के सेलिब्रिटी शो में इस समय खूब चर्चे बटोर रहा है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
No Filter Neha शो में क्या रणबीर खोलेंगे कैटरीना, दीपिका से जुड़े के कई राज़

No Filter Neha

Advertisment

नेहा धूपिया के सेलिब्रिटी शो No Filter Neha इस समय खूब चर्चे बटोर रहा है। यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह बॉलीवुड सितारों के बीच फेमस हो रहा है। नेहा के इस शो के अगले गेस्ट के तौर पर नजर आ सकते हैं बॉलीवुड चार्म रणबीर कपूर। जो नेहा के साथ चिट-चैट करते सुनाई देंगे। जिसकी जानकारी नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैन्स को शेयर की।

अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चों में रहने वाले रणबीर ने नो फिल्टर में कई राज़ खोलेंगे ये तो ऐपिसोड के आने के बाद ही पता चलेगा। पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  रणबीर ने कट्रीना और दीपिका के सात अपने रिलेशनशिप के बारें में कई ऐसी बातें बताई जो उन्होंने इसके पहले कभी किसी शो में नहीं बोंली।

इसके पहले शो में आयीं सोनम ने कॉन्ट्रोवर्सियल बयान देकर खलबली मचा दी थी। सोनम ने नेहा धूपिया के शो में कहा, मैंने अपने किसी भी को-स्टार के साथ सेक्स नहीं किया। अपनी पर्सनल लाइफ पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इस समय सिंगल हैं और किसी भी को-स्टार को डेट नहीं कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- मैंने अपने किसी भी को-स्टार के साथ... नहीं किया: सोनम कपूर

यह कुछ-कुछ फिल्ममेकर करण जौहर के टीवी शो कॉफी विद करण के रेडियो वर्जन जैसा है। फर्क बस इतना है कि इसमें मेहमानों को इस बात की फिक्र नहीं करनी होगी कि वे कैसे लग रहे हैं। इस शो का प्रसारण सप्ताह में एक बार प्रत्येक मंगलवार को संगीत ऐप सावन पर होता है। बता दें कि शो के पहले मेहमान ऐ दिल है मुश्किल के निर्देशक करण जौहर आये। इसके अलवा शो पर कंगना रनौत, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, अनुराग कश्यप, युवराज सिंह, फराह खान, चेतन भगत और विशाल ददलानी जैसे सितारे नजर आएंगे।

Source : News Nation Bureau

Neha Dhupiya Ranbir Kapoor No Filter Neha
Advertisment
Advertisment
Advertisment