Advertisment

आलिया के साथ मूवी डेट पर गए रणबीर कपूर, फोटो और वीडियो हुआ वायरल

अपनी मूवी डेट पर आलिया ने फ्लोरल टॉप और ब्लू जींस और रणबीर ने सफेद टी-शर्ट के ऊपर चेक शर्ट, टोपी और जींस पहन रखी थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आलिया के साथ मूवी डेट पर गए रणबीर कपूर, फोटो और वीडियो हुआ वायरल

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

Advertisment

बॉलीवुड के गलियारों में इनदिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लव अफेयर्स की चर्चें काफी फैले हुए हैं. पार्टी हो या कोई इवेंट दोनों अक्सर एकसाथ नजर आते हैं. दोनों की कई फोटोज भी वायरल हुई. अब हाल ही में आलिया और रणबीर मूवी डेट पर गए थे, जहां फोटोग्राफर्स ने उन्हें फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' देखकर थियेटर से निकलने के दौरान अपने कैमरे में कैद कर लिया.

अपनी मूवी डेट पर आलिया ने फ्लोरल टॉप और ब्लू जींस और रणबीर ने सफेद टी-शर्ट के ऊपर चेक शर्ट, टोपी और जींस पहन रखी थी.

View this post on Instagram

#AvengersEndgame movie date night for #Aliabhatt #ranbirkapoor #instadaily #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

आलिया और रणबीर के एक दूसरे को डेट करने की खबरें पिछले साल सामने आई थीं. उसके बाद से उन्हें एक साथ कई बार देखा गया. कभी वे किसी अवॉर्ड शो में हाथों में हाथ डाले और कभी न्यूयार्क में शॉपिंग करते नजर आए.

उन्होंने इस साल अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करना शुरू किया. आलिया जब 'कॉफी विद करण' में आई थीं, तब उन्होंने रणबीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो दोनों आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो ब्रह्मास्त्र के दौरान ही दोनों के बीच नजदिकीयां आईं.  

(इनपुट आईएएनएस से)

movie date Alia Bhatt Ranbir Kapoor Avengers Endgame
Advertisment
Advertisment
Advertisment