एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से सामने आई नई तुलसी की झलक, फिर लौटी पुराने दौर की यादें
भारत की जीडीपी को बढ़ाने के लिए कृषि-तकनीक को तेजी से अपनाना होगा : जितेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश में अशांति फैलाई तो सख्त कार्रवाई तय : विश्वास सारंग
बिहार : ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ से वैशाली के किसानों का खेती के प्रति बढ़ा रुझान
महिला या पुरुष, जानिए कौन करा सकता है जेंडर चेंज?
ब्रिक्स घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत : तुहिन सिन्हा
यमुना के मुद्दों पर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद
भारत में ईंधन की मांग जून में 1.94 प्रतिशत बढ़कर 20.3 मिलियन टन के पार

Ram Charan की बहन निहारिका ले रही हैं तलाक? पति ने डिलीट की Wedding Photos

सुपर स्टार चिरंजीवी की भतीजी और राम चरण की कजन सिस्टर निहारिका कोनिडेला की शादी खतरे में है.

सुपर स्टार चिरंजीवी की भतीजी और राम चरण की कजन सिस्टर निहारिका कोनिडेला की शादी खतरे में है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Ram Charan and sister Niharika

राम चरण और निहारिका( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सुपर स्टार चिरंजीवी की भतीजी और राम चरण की कजन सिस्टर निहारिका कोनिडेला की शादी खतरे में है. निहारिका ने साल 2020 में चैतन्य जेवी से शादी की थी. इनकी शादी बड़ी ही धूमधाम से उदयपुर में हुई थी. लेकिन अब लग रहा है कि इनके रिश्ते में दरार आ चुकी है और ये दोनों पति-पत्नी जल्द ही एक्स होने वाले हैं. दरअसल दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है और साथ ही साथ चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. चैतन्य के इस तरह फोटो डिलीट करने की वजह से तलाक की खबरों को और हवा मिल गई.

Advertisment

पहले भी उड़ी थी तलाक की अफवाह

ऐसा पहली बार नहीं है जब इनका रिश्ता सवालों के घेरे में आया है. इससे पहले भी इनका रिश्ते में खटपट की खबरें आई थीं. यूं तो किसी ने कभी खुलकर नहीं कुछ नहीं कहा लेकिन सोशल मीडिया पर होने वाली छोटीमोटी हलचल कई बार अंदर की खबर दे देती है. बता दें कि ना तो निहारिका ना ही चैतन्य ने अपने रिश्ते, तलाक या शादी को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है. उनका परिवार भी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में अब इनके तलाक के की खबरें आने लगी हैं. इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक निहारिका और चैतन्य तलाक लेने वाले हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Niharika Konidela (@niharikakonidela)

ओका मनसु और हैप्पी वेडिंग जैसे शानदार तेलुगु फिल्में देने वालीं निहारिका ने अगस्त 2020 में एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में चैतन्य से सगाई की. इस प्रोग्राम में केवल परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल थे. बता दें कि निहारिका चिरंजीवी के भाई नागा बाबू की बेटी हैं. वहीं चैतन्य फिल्मी बैग्राउंड से नहीं हैं. उनके पिता गुंटूर पुलिस के आईजी एम प्रभाकर राव हैं. दोनों ही काफी पॉपुलर और अच्छे परिवारों से हैं. ऐसे में हो सकता है कि दोनों आपसी समझदारी से आगे बढ़ें और रिश्ता टूटने से बच जाए.

Ram Charan Niharika Konidela
      
Advertisment