/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/12/priyanka-bathtub-31.jpg)
प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सिंगल 'सकर' के लिए पति निक जोनस और उनके दोनों भाइयों केविन और जो जोनस की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इन तीनों पर बेहद गर्व है. जोनस भाइयों ने 'सकर' से वापसी की है. बिलबोर्ड में इसके पहले स्थान पर पहुंचने पर प्रियंका ने निक, केविन और जो की तारीफ की है. उन्होंने आर्टिकल का लिंक 'बिलबोर्ड डॉट कॉम' पर साझा किया.
फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' की अभिनेत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, "जोनस ब्रदर्स ने बिलबोर्ड हॉट 100 में पहले स्थान पर आगाज किया! ओएमजी! मैं आप लोगों पर इससे ज्यादा गर्व नहीं कर सकती (अंदर से खुशी में चीख रही हूं)..निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस."
The Jonas Brothers debut at No. 1 on Billboard Hot 100!! OMGeeeeeee!! I Could not be more proud of you guys (screaming inside)♥️ @nickjonas@kevinjonas@joejonas
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 11, 2019
https://t.co/MqjT5Kkv7G
'बिलबोर्ड डॉट कॉम' के मुताबिक, इससे पहले 2008 में तीनों भाइयों (निक, केविन और जो) का गाना 'बर्निग अप' पांचवें स्थान पर पहुंचा था. 'सकर' इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ. इसमें प्रियंका भी अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ नजर आईं. इसमें केविन अपनी पत्नी डेनियल और जो भी टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अभिनेत्री व अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ हैं.