निक जोनस के भाइयों ने किया कुछ ऐसा कि प्रियंका चोपड़ा को करना पड़ा ट्वीट

'सकर' इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ. इसमें प्रियंका भी अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ नजर आईं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
निक जोनस के भाइयों ने किया कुछ ऐसा कि प्रियंका चोपड़ा को करना पड़ा ट्वीट

प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सिंगल 'सकर' के लिए पति निक जोनस और उनके दोनों भाइयों केविन और जो जोनस की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इन तीनों पर बेहद गर्व है. जोनस भाइयों ने 'सकर' से वापसी की है. बिलबोर्ड में इसके पहले स्थान पर पहुंचने पर प्रियंका ने निक, केविन और जो की तारीफ की है. उन्होंने आर्टिकल का लिंक 'बिलबोर्ड डॉट कॉम' पर साझा किया.

Advertisment

फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' की अभिनेत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, "जोनस ब्रदर्स ने बिलबोर्ड हॉट 100 में पहले स्थान पर आगाज किया! ओएमजी! मैं आप लोगों पर इससे ज्यादा गर्व नहीं कर सकती (अंदर से खुशी में चीख रही हूं)..निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस."

'बिलबोर्ड डॉट कॉम' के मुताबिक, इससे पहले 2008 में तीनों भाइयों (निक, केविन और जो) का गाना 'बर्निग अप' पांचवें स्थान पर पहुंचा था. 'सकर' इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ. इसमें प्रियंका भी अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ नजर आईं. इसमें केविन अपनी पत्नी डेनियल और जो भी टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अभिनेत्री व अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ हैं.

top Billboard chart Priyanka Chopra Jonas Brothers nick jonas
      
Advertisment