/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/29/nickpc-12.jpg)
फोटो साभार- IANS
पॉप सिंगर निक जोनस की पत्नी और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फोटोशॉप के सहारे एक ऐसी तस्वीर बनाई है जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ऑरिजिनल तस्वीर म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड 2019 के समारोह की है जहां निक अकेले खड़े नजर आ रहे हैं जबकि उनके भाई जो और केविन अपनी पत्नियों सोफी और डेनियल को चूमते दिख रहे हैं.
अब प्रियंका ने फोटोशॉप की मदद से निक के साथ अपनी तस्वीर जोड़ दी है और ऐसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा निक के साथ हैं. प्रियंका ने मंगलवार की रात को इसी मॉर्फ तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा वह हमेशा निक के साथ हैं.
ये भी पढ़ें: 'प्राडा' गाने को लेकर मुसीबत में फंसी आलिया भट्ट, पाकिस्तानी मीडिया ने लगाया ये आरोप
View this post on InstagramI’m always with you @nickjonas 😜😍Congratulations @jonasbrothers! I’m so proud of all of you! #sucker
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
उन्होंने ट्वीट किया, "मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं निक जोनस. बधाई हो जोनस ब्रदर्स! मुझे आप सभी पर बेहद गर्व है! 'सकर."'
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो देसी गर्ल जल्द ही द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका के फरहान अख्तर और ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम भी अहम भूमिका नजर आएंगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो