/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/13/priyapvarrier-77.jpg)
प्रिया प्रकाश वारियर वीडियो( Photo Credit : फोटो- @priya.p.varrier Instagram)
सोशल मीडिया सेंसेशन एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने एक बार फिर अपने एक वीडियो से धमाल मचा दिया है. हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने एक फोटोशूट का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस की अदाएं देखकर फैंस उन पर फिदा हो रहे हैं. इस फोटोशूट वीडियो को प्रिया प्रकाश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: महीनों बाद शूटिंग पर लौटीं नीतू कपूर, ऋषि कपूर को मिस करते हुए शेयर किया पोस्ट
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'डिजाइनर और स्टाइलिस्ट असानिया नाजरिन.' इस वीडियो में प्रिया प्रकाश का लुक और स्टाइल देखने लायक है. फैंस भी इसे देखकर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पहले आंखों के इशारों से मारा था और अब अदाओं से दिल लूट रही हो.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस.'
यह भी पढ़ें: Aashram 2: 'आश्रम' में बाबा के साथ इंटीमेट होने वालीं त्रिधा चौधरी के बारे में जानें सबकुछ
बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिनके साथ एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने 'विंक सीन' (आंख मारने वाले दृश्य) से रातों रात सुर्खियां बटोरी थीं. प्रिया जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' से डेब्यू करने वाली हैं. 'उरु अदार लव' फिल्म के एक गाने में प्रिया प्रकाश ने अपने आंख से ऐसा इशारा किया कि रातों रात वो करोड़ों लोगों की फेवरेट बन गई थीं.
Source : News Nation Bureau