
सलमान खान और प्रभास (फाइल फोटो)
'बाहुबली' सीरीज की सफलता के बाद अब प्रभास के फैंस चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लें। इसको लेकर कई खबरें भी आती रहती हैं।
अब इस कड़ी में सलमान खान और रोहित शेट्टी का नाम जुड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें रोहित शेट्टी प्रभास और सलमान को साथ लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। वहीं यह भी खबर है कि अगर रोहित वाकई में इन दोनों स्टार्स को लेकर कोई मूवी बनाना चाहते हैं तो उन्हें अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ेगी।
जानकारी के मुताबिक, 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद प्रभास एक फिल्म के लिए 80 करोड़ चार्च कर रहे हैं। बता दें कि उन्हें 'बाहुबली' सीरीज के लिए 25 करोड़ रुपये लिए थे।
ये भी पढ़ें: अली असगर ने बताई कपिल से अलग होने की वजह, कृष्णा के साथ करेंगे शो?
बता दें कि प्रभास इन दिनों अपनी अगली साउथ इंडियन फिल्म 'साहो' की शूटिंग में बिजी हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में वह एक बार फिर अनुष्का शेट्टी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। निर्देशक सुजीत की यह मूवी साल 2018 तक बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau