निक जोनस से शादी करने के बाद से बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन मनाया जिसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
लेकिन इस खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए निक ने एक शानदार केक का इंतजाम किया. जिसकी कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे. अब इस केक की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है.
यह भी पढ़ें: महेश बाबू देने वाले हैं फैंस को खुशखबरी, अब लांच करेंगे कपड़ों का ब्रांड
प्रियंका के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए निक ने डिवाइन डेविकेसीज केक्स को आर्डर किया था. इस केक को रेड और गोल्ड में बनाया गया था ऐसा इसलिए क्योंकि पीसी अपने बर्थडे पर रेड ड्रेस पहनने वाली थीं और उन्हें गोल्ड डिटेल्स बहुत पसंद है, इसलिए निक केक को रेड और गोल्ड में चाहते थे. इस केक को बनाने में 24 घंटे का समय लगा. इसकी कीमत 5000 अमेरिकी डॉलर था.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें पीसी जल्द ही द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर भी लीड रोल में हैं. इसे सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau